×

Lakhimpur Kheri: जय श्रीराम उद्घोष से गुंजायमान हुआ वातावरण, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

Lakhimpur Kheri News: डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अल्पना सिंह, दोनों पुत्री मिशिका और मायरा के साथ पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर भव्य भंडारा का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम गोमाता और कन्याओं को भोजन प्रसाद कराके भंडारे की शुरुआत हुई।

Himanshu Srivastava
Published on: 22 Jan 2024 10:14 PM IST
Lakhimpur Kheri News
X

Lakhimpur Kheri News (Pic:Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: सप्तपुरियों में प्रथम श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर जनपद खीरी में उत्सव का माहौल है। घरों पर लहराते ध्वज, मंदिरों से लेकर बाजार, सरकारी भवनों, दफ्तरों, मोहल्लों में सजीं रंग-बिरंगी लाइटें, जगह-जगह पर होने वाले भंडारे आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। शहर में जय श्रीराम... अंगना मैं सजाऊंगी राम आएंगे, सजा दो घर गुलशन सा, मेरे राम आए हैं जैसे भक्ति गीतों की धुनों पर नाचते-गाते भक्त... हर जगह यही नजारे थे। मंदिरों में जहां एक ओर सुंदरकांड, अखंड रामायण के पाठ चल रहे वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी रही।

डीएम आवास पर हुआ भव्य भंडारा

अयोध्या धाम में "श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा" पर डीएम आवास के मुख्य प्रवेश द्वार पर भव्य भंडारा हुआ। जिसका डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अल्पना सिंह, दोनों पुत्री मिशिका और मायरा के साथ पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर भव्य भंडारा का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम गोमाता और कन्याओं को भोजन प्रसाद कराके भंडारे की शुरुआत हुई। डीएम में पत्नी संग स्वयं भंडारे का प्रसाद परोसा। इसके बाद डीएम ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह सहित सभी बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

जिला प्रशासन के तत्वावधान में अयोध्या धाम में "श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा" पर शहर के कुष्ठ आश्रम हाथीपुर, वृद्ध आश्रम नौरंगाबाद और जिला चिकित्सालय ओयल में फल और कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह सहित अपनी पूरी प्रशासनिक अफसरो की टीम संग हाथीपुर कोठार मोहल्ले में संचालित कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर कुष्ठरोगियों को फल और कंबल वितरित किए। डीएम ने कुष्ठ रोगियों तथा उनके परिजनों का कुशल क्षेम पूछा। इस दौरान कुष्ठ पीड़ितों ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए अफसर का अभिवादन किया।

श्री जानकी जीवन मन्दिर में एसडीएम श्रद्धा सिंह ने कराया कन्या भोज

शहर के श्री जानकी जीवन मंदिर में गत दिवस को शुरू हुई श्री रामचरितमानस अखंड पाठ आज पूर्ण हुई। इस मोके पर डीएम की धर्मपत्नी, जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह, एसपी की पत्नी कोमल साहा ने राजगोपाल मन्दिर ट्रस्ट श्री अयोध्या जी अधिकृत प्राधिकारी (रिसीवर) एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह के साथ अखंड पाठ पूर्ण होने पर श्री रामचरितमानस की आरती करके प्रसाद वितरण किया। इसके बाद उन्होंने कन्याओं का पूजन अर्चन कर प्रसाद परोसा और उनका आशीर्वाद लिया।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story