×

Tiger Attack : खीरी में जल्द पकड़ लिया जाएगा हमलावर बाघ, ट्रेंकुलाइज करने पहुंची विशेषज्ञों की टीम

Tiger Attack : लखीमपुर खीरी में दक्षिण वन प्रभाग के अंतर्गत महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के ग्राम इमलिया, अजान में बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़े लगाए हैं। वन राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने भी बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की अनुमति दे दी है।

Rajnish Verma
Published on: 4 Sept 2024 10:25 PM IST
Tiger Attack : खीरी में जल्द पकड़ लिया जाएगा हमलावर बाघ, ट्रेंकुलाइज करने पहुंची विशेषज्ञों की टीम
X

Tiger Attack : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को लेकर किसान, ग्रामीण और राहगीरों में दहशत बनी हुई है। इन घटनाओं को लेकर शासन-प्रशासन और वन विभाग तक चिंतित है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई स्थानों पर पिंजड़े लगाए हैं। इसके साथ ही अत्याधुनिक कैमरे भी लगाए हैं। वन विभाग की टीमें बाघ की मौजूद वाले क्षेत्र में लगातार दौरे कर रही हैं, इसके बावजूद बाघ अभी पकड़ से काफी दूर है।

लखीमपुर खीरी में दक्षिण वन प्रभाग के अंतर्गत महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के ग्राम इमलिया, अजान में बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़े लगाए हैं। वन राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने भी बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की अनुमति दे दी है। इसके बाद से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू विशेषज्ञ डॉक्टर दक्ष गंगवार सहित अन्य स्टॉफ इमलिया अजान क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी वाले इलाके की गतिविधियों का जायजा लिया। बाघ को पिंजरे में कैद करने की अब तक की तैयारियों एवं लगे पिंजरे और कैमरे देखे। हालांकि बाघ अभी पकड़ से दूर है।

बाघ की निगरानी के लिए बनाया गया मचान

महेशपुर रेंज के डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम के साथ संभावित इलाकों का दौरा किया गया है। पिंजड़े और कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ मचान भी बनाया गया है, ताकि वहां से निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि मौसम खराब रहने के कारण बाघ कहीं छिप गया है, जिससे आज दिखाई नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में बाघ को पकड़ लिया जाएगा।

एक माह में चार घटनाएं

गौरतलब है कि खीरी में बीते एक माह के दौरान बाघ के हमले की चार घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे आमजन में दहशत है। ताजा घटना ग्राम इमलिया, अजान में हुई थी, जहां एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया था। यही नहीं युवक के शव को 200 किलोमीटर दूर खींच ले गया था और सिर को धड़ से अलग कर दिया था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखा गया। वन विभाग की टीम ग्रामीणों से मुलाकात करते जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि अन्य घटनाओं से बचा जा सके।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story