×

Lakhimpur Kheri News: बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से एक लाख की लूट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Lakhimpur Kheri News: कोतवाली मोहम्मदी इलाके के नेशनल हाईवे पर एक व्यापारी का नोटों से भरा बैग बाइक सवार लेकर फरार हो गए। व्यापारी के मुताबिक बैग में 1 लाख 5 हजार रुपए की रकम रखी थी।

Himanshu Srivastava
Published on: 27 Sept 2023 8:46 PM IST
Lakhimpur Kheri News
X

Lakhimpur Kheri News (Pic:Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली मोहम्मदी इलाके के नेशनल हाईवे पर एक व्यापारी का नोटों से भरा बैग बाइक सवार बदमाशों ने लेकर फरार हो गए। व्यापारी के मुताबिक बैग में 1 लाख 5 हजार रुपए की रकम रखी थी। मोहम्मदी कोतवाली इलाके के मोहल्ला बाजार गंज के निवासी सचिन गुप्ता ने बताया कि उसने नेशनल हाईवे पर मनरेगा गांव के पास बनी दुकान किराए पर ले रखी थी जहां वह फुटकर गला खरीद का काम करता था। सोमवार देर शाम को व्यापारी को देने के लिए घर से एक लाख 5 हजार रुपए झूले में डाल कर रखा था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

व्यापारी का कहना था कि बैग दुकान पर ही रखा था। अचानक मोहम्मदी की ओर से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक दुकान के सामने रुकी, उस पर दो युवक सवार थे जबकि एक बाइक पर ही बैठा रहा। दूसरा व्यक्ति दुकान में घुस आया और रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। भाग रहे बदमाशों को कई लोगों ने पीछा किया लेकिन तबतक वह काफी दूर निकल गये थे। इस मामले में दूसरी तरफ पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार देखे गए हैं। आपको बताते चलें सीसीटीवी फुटेज से पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story