×

Lakhimpur: शिशु के समग्र स्वास्थ्य के लिये स्तनपान अमृत तुल्य है- सीएमओ

Lakhimpur: सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि स्तनपान शिशु के जीवन का पहला एवं सबसे महत्तवपूर्ण आहार है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शिशु के विकास एवं स्वास्थ्य के लिये अनिवार्य है।

Himanshu Srivastava
Published on: 30 July 2024 6:01 PM IST
lakhimpur news
X

शिशु के समग्र स्वास्थ्य के लिये स्तनपान अमृत तुल्य है- सीएमओ (न्यूजट्रैक)

Lakhimpur Kheri News: बच्चों के बेहतर स्वस्थ्य व देखभाल के लिये एक अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह भर गांव -गांव तक जाकर स्वास्थ्य कर्मचारी आम जनमानस को जागरूक करेंगे। इसे लेकर बुधवार को एक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें ब्लाक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं फन्ट लाइन वर्कर शामिल होंगे।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि स्तनपान शिशु के जीवन का पहला एवं सबसे महत्तवपूर्ण आहार है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शिशु के विकास एवं स्वास्थ्य के लिये अनिवार्य है। शिशु को रोगो से लड़ने के लिये क्षमता प्रदान करता है। जिससे शिशु का प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। सभी मातायें अपने शिशुओ को जन्म के पहले घण्टें में ही स्तनपान करायें क्योंकि कोलोस्ट्रम मां का पहला गाढ़ा पीला दूध शिशु जन्म के पहले कुछ दिनों में निकलता है, जो शिशु को कई के बीमारियों से बचाता है।

कम से कम छः माह तक केवल स्तनपान करायें। इसके बाद भी दो साल तक या उससे अधिक समय तक ठोस आहार के साथ-साथ स्तनपान जारी रखा जा सकता है।बच्चों के बेहतर स्वस्थ्य व देखभाल के लिये 1 अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह भर गांव -गांव तक जाकर स्वास्थ्य कर्मचारी आम जनमानस को जागरूक करेंगे। इसे लेकर बुधवार को एक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फन्ट लाइन वर्कर शामिल होंगे।

इस सप्ताह को सफल बनाने के लिये सभी जनपद स्तरीय एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर बैठक आयोजित कराते हुये ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फन्ट लाइन वर्करों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराते हुए 31 जुलाई को अभिमुखीकरण किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी की जाएगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story