×

Lakhimpur: भारत-नेपाल सीमा के निकट स्थित तीन पीएचसी व एक उपकेंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

Lakhimpur: सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि भारत नेपाल सीमा से लगी खीरी जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है।

Himanshu Srivastava
Published on: 23 Jan 2025 4:21 PM IST
lakhimpur news
X

lakhimpur news

Lakhimpur Kheri News: सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर भारत नेपाल सीमा के निकट स्थित पीएचसी संपूर्णानगर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने पीएचसी खजुरिया, सबसेंटर खजुरिया और पीएचसी त्रिकोलिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले, वहीं त्रिकोलिया पीएचसी पर तैनात एमओ डॉ फ़राज़ की उनके अच्छे काम के लिए सराहना की।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि भारत नेपाल सीमा से लगी खीरी जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है। इन्हीं के निरीक्षण को लेकर वह गुरुवार को सुबह प्रातः 10 बजे पीएचसी संपूर्णानगर पहुंचे, जहां पर चार माह में सिर्फ 12 प्रसव ही कराए गए थे। इसे देखकर उन्होंने वहां पर सुविधाओ में और अधिक सुधार के निर्देश दिए, जिससे स्थानीय लोग पीएचसी पर प्रसव को प्राथमिकता दें।

वहीं पीएचसी खजुरिया में वार्ड बॉय अखिलेश और स्वीपर राकेश कुमार अनुपस्थित मिले, एमओ डॉ यूबी मौर्य और सीएचओ अपना कार्य करते हुए पाए गए। इसके बाद वह उपकेंद्र खजुरिया पहुंचे जहां पर एएनएम द्वारा शासन के निर्देश पर गुरुवार को आयोजित होने वाले क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। पीएचसी त्रिकोलिया में स्टाफ नर्स राजवंत कौर उपस्थित मिली, परंतु निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वह अनियमित रहती हैं, उन्हें इसमें सुधार के निर्देश दिए गए।

इसी के साथ सीएचओ प्रीति यादव और फार्मासिस्ट सचिन भी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित समस्त कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन को रोकने के साथ कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। पीएचसी त्रिकोलिया पर तैनात एमओ डॉ फ़राज़ के अच्छे कार्य के लिए सीएमओ द्वारा सराहना की गई।

इसी दौरान यह भी पाया गया कि पलिया- संपूर्णानगर मार्ग से त्रिकोलिया पीएचसी जाने वाले मार्ग को बनवाने की आवश्यकता है। इसे लेकर उन्होंने पीएचसी प्रभारी से स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर मार्ग बनवाने के लिए अनुरोध करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ सीएचसी पलिया अधीक्षक को भी भ्रमण कर सुविधाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story