×

Lakhimpur Kheri News: DM ने सरकारी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों का रोका वेतन

Lakhimpur Kheri News: डीएम ने बच्चों से सवाल हल करवाए। निरीक्षण में तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। डीएम ने इनका वेतन रोक दिया है।

Himanshu Srivastava
Published on: 12 Aug 2024 5:50 PM IST
Lakhimpur Kheri News
X

निरीक्षण करतीं डीएम (Pic: Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: सोमवार सुबह डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों की टीम संग ब्लॉक बिजुआ अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र के संविलियन विद्यालय पूजागांव, संविलियन विद्यालय जौहरा, पीएस दाउदपुर सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य रूप से डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ (आईसीडीएस) भारत प्रसाद, बीडीओ महावीर सिंह, बीईओ नागेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय रोकने के आदेश

सर्वप्रथम डीएम 08.50 बजे पूजागांव पहुंची, जहां संविलियन विद्यालय पूजागांव परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला बंद मिला। कड़ी नाराजगी जताकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। कक्षा तीन के छात्र आकाश से दीवार पर लिखे महीने के नाम पढ़वाए। यूपीएस के प्राइमरी सेक्शन में विद्युत कनेक्शन न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। विद्यालय के शिथिल पर्यवेक्षण पर बीईओ नागेंद्र चौधरी को फटकारा और स्पष्टीकरण तलब किया। कक्षा सात में पाया कि पीछे बैठे बच्चों ने किताब ही नहीं निकली थी। नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि न्यून अधिगम स्तर वाले बच्चों को आगे बैठाए। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक रवींद्रनाथ, सराम मिलन मिश्र और शिक्षामित्र सीमा तिवारी अनुपस्थित मिली, जिस पर उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय गंदे मिले और रनिंग वाटर सप्लाई नहीं थी। इसपर नाराजगी जाहिर कर प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बीडीओ एक सप्ताह बाद व्यवस्थाओं की पड़ताल करेंगे। यदि फिर भी व्यवस्था ठीक नहीं मिली तो प्रधान के पावर चीज करने की बात कही।


क्लास में पीछे बैठे मिले कमजोर बच्चे, डीएम खफा

इसके बाद डीएम संविलियन विद्यालय जौहरा पहुंची, बीडीओ को निर्देश दिए कि स्कूल परिसर में राबिश डलवाए। थर्ड की छात्रा जानकी ने जोड़ का सवाल हल किया। इस पर सराहना कर ताली बजवाई। सर्व शिक्षा अभियान के तहत निर्मित यह विद्यालय भवन टपक रहा था। डीएम के पूछने पर बीईओ ने कहा कि मरम्मत के लिए डिमांड भेजूगा। इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर फटकार लगाई। सभी मरम्मत योग्य भवनों की सूची बनाकर जरूरी कार्यवाही करें। हेडमास्टर लाल बहादुर से नामांकन 246 के सापेक्ष 80 छात्रों की उपस्थिति का कारण जाना। आज भूतनाथ मेले की वजह से उपस्थिति कम है। निरीक्षण के दौरान ज्यादातर कमजोर बच्चे क्लास में पीछे बैठे मिले। इसपर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर कर शिक्षकों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद किया।

पीयर लर्निंग से बढ़ाए छात्रों की दक्षता

इसके बाद डीएम 09.45 बजे प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर पहुंची, जहां विद्यालय बाउंड्री के बाहर दुकाने, खोखा रखी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। बीडीओ को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कक्षा 05 की छात्रा आफरीन से प्रगति वाटिका पुस्तक पढ़वाई। कक्षा चार में सहायक अध्यापिका मीनू शर्मा पाठ्यक्रम के अनुरूप रिवीजन कराती मिली। रसोई घर के निरीक्षण के दौरान रसोईया द्वारा भोजन बनाया जा रहा था। साफ-सफाई हेतु जरूरी निर्देश दिए। बच्चों के शैक्षिक हित में तीन दिवस के अध्ययन उपरान्त पढ़ाए पाठों का रिवीजन कराया जाना जरूरी है, ताकि छात्र-छात्राएं पढ़ाई गई सामग्री को गहराई से आत्मसात कर सके। पीयर लर्निंग के माध्यम से छात्रों की दक्षता बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र : डीएम ने किया बच्चों का वजन, परखी व्यवस्थाएं

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विद्यालय परिसर में संचालित मिनी आंगनवाड़ी केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मिनी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री दीपा पढ़ाती मिली। उपस्थित बच्चो से रंगो की पहचान जानी। यहां नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनोरमा ने नामांकित 05 वर्षीय शिशु देवांश का बिइंग मशीन पर वजन किया, वजन 16 किलो निकला। केंद्र की पंजिकाओ का अवलोकन किया। संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story