TRENDING TAGS :
UP School Closed: 14 जनवरी तक यूपी के इन जिलों में छुट्टी के आदेश, शीतलहर के चलते डीएम ने लिया फैसला
UP School Closed: यूपी में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है। जिसके चलते कई जिलों में छुट्टी के आदेश आ गए हैं।
UP School Closed: यूपी में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर के चलते यूपी के कई जिलों में छुट्टी के आदेश जारी हो गए है। मंगलवार को पूरे यूपी में पूरे दिन घना कोहरा छाया था। इसके अलावा शीतलहर के चलते गलन जैसी स्थिति बन गई थी। मौसम विभाग ने भीषण ठण्ड को देखते हुए बुधवार यानी आज और बृहस्पतिवार को शीतलहर और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वही यूपी के लखीमपुर खीरी जिलें में डीएम के निर्देश पर बारहवीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी
यूपी में जिस तरह से गलन और शीतलहर की स्थिति बनी हुई उसको देखते हुए सभी बोर्डों के मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस दौरान जहां-जहां प्रायोगिक परीक्षाएं होनी हैं, उन विद्यालयों के खोलने के निर्देश हैं। अवकाश 14 जनवरी तक रहेगा। बता दें कि मंगलवार की दोपहर को डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों के प्रबंधकों को छुट्टी के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि ठंड को देखते हुए सभी बोर्डों के नर्सरी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रहेगी।
UP School Closed: 13 जनवरी तक इन जिलों में छुट्टी के आदेश, शीतलहर और ठंड के चलते लिया फैसला
इसके अलावा पत्र में ये भी लिखा कि विभिन्न बोर्डों के मान्यता प्राप्त स्कूलों में अगर प्रायोगिक परीक्षाओं के अलावा प्री-बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर समय तय हुआ है तो वहां के स्कूल प्रबंधकों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को समय से बुलाने की छूट है।
दिनभर छाया घना कोहरा
सोमवार की दोपहर में हलकी धुप देखने को मिली थी लेकिन मंगलवार को तो पूरी तरह से कोहरे की चादर बिछी थी। मंगलवार को सर्दी काफी काफी ज्यादा बढ़ गई। पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रहीं। धुप का कहीं नामोनिशान भी नहीं था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ है।