×

Lakhimpur Kheri News: भालू के भेष में किसान, जानें क्यों किसानों को करना पड़ रहा ये काम, क्या है ये नई मुसीबत

Lakhimpur Kheri News: भालू जैसे वस्त्र पहनकर खेत खलिहानों में लगातार घूमते नजर आते हैं और अपनी उपज की सुरक्षा के लिए बंदरों से जुझ रहे हैं।

Himanshu Srivastava
Published on: 7 Dec 2024 4:08 PM IST
Farmer in bear disguise, learn why farmers are having to do this work, what is this new crisis
X

भालू के भेष में किसान, जानें क्यों किसानों को करना पड़ रहा ये काम, क्या है ये नई मुसीबत: Photo- Newstrack

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में इन दोनों किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए नए-नए तरीकों का प्रयोग करना पड़ रहा है। लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों बंदरों का आतंक है। बंदर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिसके कारण भालू बनकर बंदरों से अपनी फसल को बचाने के लिए किसान मजबूर हैं। भालू जैसे वस्त्र पहनकर खेत खलिहानों में लगातार घूमते नजर आते हैं और अपनी उपज की सुरक्षा के लिए बंदरों से जुझ रहे हैं वही बात करें तो बंदर इन दिनों भालू जैसे मनुष्य को देखकर वहां से भाग भी जाते हैं।

काम आ रहा किसानों का फसल बचाने का ये फार्मूला

आपको बता दें कि धौरहरा तहसील इलाके के लोहारीपुर गांव में इन दिनों दर्जनों किसान अपनी फसल को बचाने के लिए भालू बन रहे हैं भालू जैसे वस्त्र पहनकर जैसे ही खेतों पर पहुंचते हैं वहां पर मौजूद बंदर भाग जाते हैं। अब किसान यही ट्रिक आजमा कर फसल की सुरक्षा स्वयं करते हैं। किसान भालू का भेष धारण कर अपनी गन्ने, गेहूं, चना, मटर आदि फसलों को दिन रात जाकर बचा रहे हैं। वहीं इन परेशान किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है।


किसानों को हो रही परेशानी

जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के जहान नगर गांव के किसानों को बंदरों ने परेशान किया हुआ है। वह अक्सर किसानों की गैर-मौजूदगी में फसलों को बर्बाद कर देते हैं। बंदरों को फसलों से दूर रखने के लिए किसानों ने बिजूका की जगह 'भालू की पोशाक' पहननी पड़ रही है।


बंदरों का आतंक

एक किसान गजेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की इस इलाके में 40-45 बंदर घूम रहे हैं और बड़े पैमाने पर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। फसलों को उनसे बचाने के लिए सभी गांव वालों ने पैसा मिलाकर 4 हजार रुपये में भालू की एक पोशाक खरीदी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story