×

Lakhimpur kheri News: यूपी में भीषण सड़क हादसा, मौके पर हुई चार युवकों की मौत, तीन घायल

Lakhimpur kheri News: लखीमपुर में आज दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकी तीन लोग घायल हो गए।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Feb 2025 4:06 PM IST (Updated on: 13 Feb 2025 4:20 PM IST)
Lakhimpur News
X

four youths died and three injured in Lakhimpur kheri road accident  (Photo: Social Media)

Lakhimpur kheri News: यूपी के लखीमपुर में आज दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकी तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि यह हादसा ढखेरवा निघासन स्टेट हाईवे पर हाजरा फार्म के पास हुआ।

कैसे हुआ हादसा

सिंगाही के मोहल्ला झाला निवासी सैफ दो ट्रॉलियों में गन्ना लादकर निघासन के ढखेरवा रोड स्थित सिसैया क्रेशर जा रहा था। वहीं, हजारा फार्म के पास एक ट्रॉली का टायर पंचर होने के बाद उसने ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी कर सिंगाही झाला निवासी अंसार को बुलाया। दोनों पंचर ठीक कर रहे थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चौधरी पुरवा निवासी संजय, रजनीश और सिंगाही निवासी सैफू अली की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉली का पंचर ठीक कर रहे सिंगाही कस्बा निवासी अंसार को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मातम में पूरा परिवार

निघासन के चौधरीपुरवा निवासी दिग्विजय का बुधवार को जन्मदिन था। उसने अपने दोस्तों को बर्थडे पार्टी दी थी, जिसके बाद उसके दोस्त उसे छोड़ने कार से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में हजारा फार्म के पास यह हादसा हो गया और जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। इस हादसे में कार सवार साथी दिग्विजय, अरुण , रवि निवासी घनश्याम पुरवा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story