×

Lakhimpur News: ज्वेलरी की दुकान में घुसा 7 फुट का अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

जिले के गोला इलाके के मैलानी कस्बे में एक ज्वेलरी की दुकान में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। दुकान में अजगर मिलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

Himanshu Srivastava
Published on: 27 Oct 2023 11:37 AM IST
X

लखीमपुर में ज्वेलरी शॉप में निकला अजगर (न्यूजट्रैक)

Lakhimpur News: जिले के गोला इलाके के मैलानी कस्बे में मुख्य बाजार स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। दुकान में अजगर मिलने से मालिक सहित मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वन दारोगा शुभम सिंह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू कर बोरी में बंद कर लिया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

दुकान में अजगर को रेंगता देख मची अफरा-तफरी

मैलानी कस्बा निवासी सुरेंद्र पाल उर्फ गुड्डू की मुख्य बाजार में ब्रज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह सुबह अपनी दुकान खोल रहे थे। जब दुकान खोली गयी तो अंदर का नजारा देख सभी हैरत में पड़ गये। दुकान के अंदर अजगर बैठा हुआ था। अजगर को सामने पड़े सोफे पर रेंगता देख सभी के रोंगटे खड़े हो गये। दुकान के अंदर काफी लंबे अजगर के होने की सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

लोगों की इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को बोरे में बंद किया। वन दारोगा शुभम सिंह ने बताया कि अजगर का वजन लगभग 20 किलो था और लंबाई लगभग 7 फुट के आसपास थी। जिसको जंगल के अंदर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। कस्बा मैलानी जंगल से सटा हुआ इलाका है। इसलिए यहीं के जंगल से निकलकर अजगर यहां पहुंच गया होगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story