×

Lakhimpur kheri News: छोटी काशी में गीत-संगीत से सजी लखीमपुर महोत्सव की महफिल, कलाकारों ने सबका मोहा मन

lakhimpur kheri News: कलाकारों ने अपनी यादगार प्रस्तुति से जमकर धमाल मचाया। उन्हें देखने व सुनने के लिए दर्शकों व श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रोताओं व दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

Himanshu Srivastava
Published on: 28 Nov 2024 3:00 PM IST (Updated on: 28 Nov 2024 8:29 PM IST)
Lakhimpur kheri News: छोटी काशी में गीत-संगीत से सजी लखीमपुर महोत्सव की महफिल, कलाकारों ने सबका मोहा मन
X

छोटी काशी में गीत-संगीत से सजी लखीमपुर महोत्सव की महफिल   (photo: social media )

Lakhimpur kheri: लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर आयोजित "तराई की मिट्टी का उत्सव लखीमपुर महोत्सव 2024 के शिव नगरी छोटी काशी इवेंट में संस्कृति विभाग के नामचीन कलाकारों ने शिव-पार्वती विवाह प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। कलाकारों ने अपनी यादगार प्रस्तुति से जमकर धमाल मचाया। उन्हें देखने व सुनने के लिए दर्शकों व श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रोताओं व दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

विधायक ने की डीएम की पहल की सराहना

विधायक गोला अमन गिरी ने कहा कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर आयोजित "लखीमपुर महोत्सव" जिले की कला और संस्कृति के प्रति आमजन को जागरूक करने का अभूतपूर्व प्रकल्प है। महोत्सव का बेहतर ढंग से पांच अलग-अलग स्थानों पर आयोजन हो रहा। यह महोत्सव प्रतिभाओं की कला को प्रदर्शित करने का मंच है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि जिले की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक विरासत को वृहद स्तर पर उजागर करने के लिए जिले में पहली बार लखीमपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव निश्चित रूप से पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। 30 स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका लखीमपुर महोत्सव में प्रदान किया गया। एक ही स्थान पर महोत्सव आयोजन कराने की परंपरा से हटकर लखीमपुर खीरी जिले में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासत से जुड़े स्थलों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के उद्देश्य से पांच अलग-अलग स्थानो पर आयोजित किया जा रहा है।

महोत्सव प्रतीक चिन्ह बनाने वाले प्रथम शुक्ला समेत पांच युवा सम्मानित

लखीमपुर महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर विधायक गोला अमन गिरी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद विजय शुक्ला रिंकू ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने कलाकारों एवं महोत्सव में अपना योगदान देने वाले 05 युवाओं को सम्मानित किया। लखीमपुर महोत्सव का लोगो (प्रतीक चिन्ह) डिजाइन करने वाले लखीमपुर के सोशलिस्ट कंपनी के संचालक प्रथम शुक्ला पुत्र धर्मेश शुक्ला, महोत्सव को जन-जन तक पहुंचने में सोशल मीडिया के माध्यम से अपना अप्रतिम योगदान देने के लिए Lmpians Page ke सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अंकित श्रीवास्तव, गोला के स्थानीय तीन सोशल मीडिया एक्टिविस्ट


विनायक श्रीवास्तव व सत्यम कनोजिया - गोला टूरिज्म, सूरज दिवाकर गोला -गोकर्णनाथ फिल्म्स को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

एसडीएम ने फूलों के रंग से .....गीत से सजाई महफिल, विनोद में झूमे लोग

छोटी काशी में गीत-संगीत से सजी लखीमपुर महोत्सव की महफिल में गोला के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने प्रेम पुजारी फिल्म का फूलों के रंग से, दिल की कलम से, तेरा मेरा प्यार ....गीत गाकर समां बांध दिया। छोटी काशी गोला शिव मंदिर पर महेन्द्र सिंह ने आध्यात्मिक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। वही चंद्रकान्त भारद्वाज ने साथी कलाकारों के साथ शिव तांडव नृत्य, रामपाल निषाद ने भजन संध्या, सचिन अवस्थी ने मयूर नृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जिले के नामचीन कलाकार उमेश तिवारी ने साथी कलाकारों के साथ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर माहौल में रंग भर दिया। रवि एंड शंकर पार्टी ने देश भक्ति (गायन एवं नृत्य )


महोत्सव में छाई रहीं शिव शक्ति और शिव महिमा से जुड़ी प्रस्तुतियां

लखीमपुर महोत्सव के गोला इवेंट में शिव शक्ति और शिव महिमा से जुड़ी प्रस्तुतियां छाई रहीं। महोत्सव में चंद्रकांत भारद्वाज और साथी कलाकारों ने भगवान शिव पर आधारित कथक और तांडव नृत्य प्रस्तुत किया, तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों ने शिव-शक्ति नृत्य नाटिका के माध्यम से कथक में शिव की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन किया। इसके पहले सेजल साहू ने शिव विवाह की जीवंत प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों ने शिव शक्ति की उपासना को नृत्य प्रस्तुतियों में पिरोया।


नृत्य से दिखाई गंगा अवतरण कथा

महोत्सव के गोला इवेंट के मंच पर गंगा के अवतरण की कथा को नृत्य के जरिए कलाकारों ने पेश किया। उर्मिला पांडे की अगुवाई में कलाकार अपर्णा विजय, आशी शुक्ला, पिंकी सरोज, हिमानी सिंह, उपासना भास्कर, मल्खान सिंह, अनुभव श्रीवास्तव, लवकुश कुमार ने नृत्य नाटिका में कथक नृत्य द्वारा माँ गंगा के महत्व व उनके धरा अवतरण पर प्रस्तुतियां दी। दर्शाया गया कि भागीरथ के प्रयासों से किस तरह मां गंगा को शिव की जटाओं से धरती पर लाया गया। समस्त कलाकारों ने पद, लय, ताल, अंग संचालन एवं मुद्राओं के माध्यम से दर्शकों के हृदय को आह्लादित किया। इस नृत्य नाटिका का लेखन प्रेक्षा श्रीवास्तव, परिकल्पना व नृत्य निर्देशन रॉनी सिंह जी ने किया।


मुन्ना जादूगर का रोमांचक मैजिक शो, दर्शक मंत्रमुग्ध

छोटी काशी गोला की धरा पर सजे लखीमपुर महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर संस्कृति विभाग में पंजीकृत और नामचीन कलाकार मुन्ना जादूगर ने अपने हैरत अंगेज कारनामों से लोगों को रोमांचित किया। उनके जादू के कौशल और कल्पनाशीलता ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया।






Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story