TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में किसानों पर तेंदुए ने किया हमला,मचा हड़कंप
Lakhimpur Kheri News: खेत में पानी लग रहे किसान पर जंगल से निकाल कर आए एक तेंदुए ने हमला कर दिया तेंदुए हमला इतना जोरदार किया कि किसान गंभीर रूप से घायल हो गया
Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली निघासन इलाके में उसे वक्त हड़कंप मच गया तिंनघरवा गांव के पास खेत में पानी लग रहे किसान पर जंगल से निकाल कर आए एक तेंदुए ने हमला कर दिया तेंदुए हमला इतना जोरदार किया कि किसान गंभीर रूप से घायल हो गया किस को नजदीकी निघासन सीएससी में भर्ती कराया गया हालांकि आपको बताते चलें जानकारी के अनुसार किसान शरीफ अपने गाने की खेत में सिंचाई कर रहा था तभी अचानक तेंदुए ने शरीफ के ऊपर हमला कर दिया हमला इतना जोरदार था किसान गंभीर रूप से घायल हो गया आपको बताते चलें पीछे से चलांग लगा दी तेंदुए को देख देख शरीफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया वहीं खेत में मौजूद अन्य किस सोर्स उनके शरीर की तरफ दौड़ लगाते हुए पहुंच गए शोर शराबा करने के बाद तेंदुआ गाने के खेत में से होकर शरीफ को छोड़कर भाग निकला वही ग्रामीणों ने घायल शरीफ को आनंद-पणन में नजदीकी सीएससी निघासन में भर्ती कराया जहां शरीफ का इलाज किया जा रहा है
वहीं तेंदुआ के हमले की जानकारी वन विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए अकेले ना निकलने के लिए भी बताया गया हालांकि तेंदुए की दहशत से निघासन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है अब देखने वाली बात क्या होगी कि वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को पिंजरे में कब तक कर पाएगी आपको बताते चलें दुधवा नेशनल पार्क निघासन से काफी नजदीक है इसी वजह से आए दिन निघासन इलाके में तेंदुए का आतंक देखने को मिलता है आए दिन किसी किसान पर वह गन्ने के खेतों में दिखाई देते हैं हालांकि यह पूरा मामला निघासन कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है