×

Lakhimpur Kheri News: मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट शिविर का आयोजन, नर्सिंग कॉलेज के बच्चों को बताए गये तनाव से दूर रहने के उपाय

Lakhimpur Kheri News: नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। वहीं उन्हें मानसिक रोगियों के लक्षणों और गतिविधियों के बारे में बताया गया।

Himanshu Srivastava
Published on: 4 March 2025 4:33 PM IST
Lakhimpur Kheri News: मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट शिविर का आयोजन, नर्सिंग कॉलेज के बच्चों को बताए गये तनाव से दूर रहने के उपाय
X

नर्सिंग कॉलेज के बच्चों को बताए गये तनाव से दूर रहने के उपाय   (photo: social media )

Lakhimpur Kheri News: शहर के निजी नर्सिंग कॉलेज के पी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज, मीरपुर में जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम ने शिविर लगाकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक। जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा छात्र छात्राओं को मानसिक बीमारियों को पहचानने एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट के बताए गए मूल मंत्र।

नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। वहीं उन्हें मानसिक रोगियों के लक्षणों और गतिविधियों के बारे में बताया गया। इसका उद्देश्य जनमानस में मानसिक बीमारियों को लेकर जागरूकता फैलाना और ऐसे मरीजों को पहचानना था जो मानसिक बीमारियों को समझ नहीं पाते और भूत बाधा के चक्कर में पड़ कर ओझा हकीमो के चक्कर में पड़ जाते हैं। जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को मनोचिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला और नैदानिक मनोवैज्ञानिक स्तुति कक्कड़ व जिला मानसिक टीम द्वारा शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई कि आजकल हर दूसरा व्यक्ति तनाव से पीड़ित हैं। लोग छोटी-छोटी बातों के बारे इतना सोचते हैं कि अन्य जरुरी बातों पर उनका ध्यान ही नहीं जाता है। बढ़ा हुआ तनाव हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक हानिकारक होता है। अगर वक्त रहते इस स्ट्रेस और चिंता को कम ना किया जाए तो इसका बुरा असर हमारी ऑफिसियल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है।

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा के पी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज मीरपुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट स्तुति कक्कड़ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधित स्ट्रेस मैनेजमेंट की जानकारी बच्चों को प्रदान की गई। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा के पी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज मे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट शिविर का आयोजन किया गया।

नर्सिंग कर रहे बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी

मनोचिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला द्वारा शिविर में नर्सिंग कर रहे बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जानकारी प्रदान करने का उद्देश्य था भविष्य में बच्चे मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं की पहचान करते हुए अपने घर परिवार एवं समाज मे मानसिक मरीजों को पहचान कर उनका इलाज करवा कर् एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना था। जागरूकता शिविर में करीब 160 बच्चों को मानसिक स्वास्थ के बारे में बताया गया। साइकेट्रिक सोशल वर्कर और साइकेट्रिक नर्स द्वारा उपस्थित बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री प्रदान की गई और बताया गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विभाग, कमरा नंबर 02 में संपर्क करने की सलाह दी गई।

इसके अतिरिक्त टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 पर 24*7 संपर्क करने की सलाह दी गई। शिविर के पश्चात बच्चों को सूक्ष्म जलपान का वितरण किया गया। शिविर मे कॉलेज के प्रबंधक डॉ प्रदीप मेहता, प्रधानाचार्य डॉ सुमन, जनपद के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला साइकेट्रिक सोशल वर्कर अतुल कुमार पाण्डेय, साइकेट्रिक नर्स विवेक मित्तल सहित कॉलेज के अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story