×

Lakhimpur Kheri News : एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की लखीमपुर इकाई द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से आंदोलन में सहभागिता शुरू कर दी गई है।

Himanshu Srivastava
Published on: 26 July 2024 6:38 PM IST
Lakhimpur Kheri News : एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
X

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की लखीमपुर इकाई द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से आंदोलन में सहभागिता शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के समस्त एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर कार्य किया और अपना विरोध दर्ज कराया।

जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश भर में एनएचएम के अंतर्गत तैनात कर्मचारी की प्रमुख मांगों को लेकर लगातार शासन व प्रशासन से वार्तालाप किया जा रहा था, परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी जब निष्कर्ष नहीं निकला, तब प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिलेभर में तैनात एनएचएम संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को काला फीता बांधकर कार्य किया और अपना विरोध दर्ज कराया है। जिला पुरुष चिकित्सालय में डॉ. शिखर बाजपेई और डॉ. शिशिर पांडे के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन महंत सिंह व फार्मासिस्ट सहदेव सचान सहित संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।


वहीं, टीबी क्लिनिक में तैनात संविदा कर्मचारियों ने भी काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से फार्मासिस्ट परमानंद वर्मा, संजय राय आधिकारिक कर्मचारियों ने भाग लिया। इसी तरह सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों पर तैनात संविदा कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर पहले दिन अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है।

ये हैं मांग

जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने बताया कि एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगे हैं, जिनमें-

- म्यूचुअल एवं रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानान्तरण हेतु अनुमोदन एवं संविदा कर्मचारियों हेतु भी प्रत्येक वर्ष स्वयं के अनुरोध पर स्थानान्तरण नीति को लागू किया जाए।

- अतिरिक्त 3 प्रतिशत प्राप्त बजट से वेतन विसंगति का निस्तारण कर वेतन वृद्धि किया जाए।

- संविदा कर्मचारियों हेतु ईपीएफ ग्रेड पे व डीए का निर्धारण।

- नियमित पदों के सापेक्ष होने वाली भर्ती प्रक्रिया में संविदा कर्मचारियों को भारांक / वरीयता दिया जाए।

-एनएचएम और एनटीईपी में 7 व 10 वर्ष से अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को लॉयल्टी बोनस दिया जाये।


- सीएचओ का पीबीआई उनके मानदेय में जोड़ा जाए (बिहार राज्य के अनुसार)।

- आरसीएच (एमसीटीएस) कम्प्यूटर आपॅरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन किया जाए।

- जिला व ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में कार्यरत प्रबंधकों/ स्टॉफ की वेतन विसंगति का निस्तारण।

- कोविड-19 कर्मचारियों का एनएचएम के अन्य कार्यक्रम में समायोजन व सेवा समाप्त नर्स मेण्टर का रिक्त पीएचएन ट्यूटर के पद पर समायोजन किया जाए।

संगठन की उक्त समस्त मांगों को पूरा न किए जाने पर विवश होकर एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने आंदोलन की शुरुआत की है, जिसके तहत 26 जुलाई को प्रदेश भर की स्वास्थ्य इकाइयों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story