×

Lakhimpur Kheri News: पलिया के दर्जनों गांवों पीडीए जनपंचायत का आयोजन

Lakhimpur Kheri News: पलिया विधानसभा के दर्जनों गांवों में लगातार पीडीए की बैठक आयोजित की जा रही है।

Himanshu Srivastava
Published on: 30 March 2025 3:25 PM IST
Lakhimpur Kheri News in Hindi
X

PDA Jan Panchayat organized in dozens of villages of Palia (Social Media)

Lakhimpur Kheri News: पलिया विधानसभा के दर्जनों गांवों में लगातार पीडीए की बैठक आयोजित की जा रही है।पीडीए की बैठकों के माध्यम प्रदेश सचिव रेहान खान दिल खोलकर गरीबों असहायों की भरपूर मदद कर रहे हैं। शनिवार को पीलिया विधानसभा के मोहल्ला सुभाष नगर में प्रदेश सचिव रेहान खान के आवास पर पीडीए जन पंचायत की बैठक आयोजित की गई।

सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही

पीडीए की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव रेहान खान, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एके अवस्थी,अंसार महलूद समेत तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।पीडीए की बैठक को सम्बोधित करते हुए रेहान खान ने कहा मौजूदा सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है। सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही है। हर वर्ग के लोग मौजूदा सरकार से त्रस्त है। 2027 में अब जनता बदलाव चाहती है।

कोरोना काल को लेकर क्या कहा

जनता वोट के माध्यम से भाजपा को करारा जवाब देगी और पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।संबोधन के बाद रेहान खान ने दर्जनों दिव्यंगों को ट्राई साइकिले भेंट की। हर वर्ग के गरीबों असहायों को नए सूट व साड़ियां वितरित की। दिव्यंगों गरीबों और असहायों मदद पाकर उनके चेहरे खिल उठे और रेहान खान को दुवाओं से नवाजा। पिछले सालों पर अगर गौर किया जाए तो कोरोना काल हो या बाढ़ त्रासदी सपा नेता रेहान खान लोगों के बीच पहुंचकर उनकी मदद करते हुए नजर आए हैं।

घर-घर तक पहुंचाने का काम किया

सपा नेता रेहान खान अपनी जान की ना परवाह करते हुए गांव-गांव पहुंचकर सैनिटाइजर का छिड़काव करना, मास्क वितरित करना और लोगों को सूट साड़ियां राशन किट नगद पैसे देकर उनकी मदद करते हुए देखे गए हैं। अगर बाढ़ त्रासदी की बात की जाए तो बाढ़ त्रासदी में जब गांव के जाने वाले संपर्क मार्ग टूट जाने के कारण लोग भुखमरी के कगार पर पहुंचने लगे थे। तब सपा नेता रेहान खान कहीं नाव का सहारा लेकर तो कहीं पैदल राशन कीटों को कंधे पर लाद कर घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है। लगातार सराहनी कार्यों को लेकर अखबारों की सुर्खियों में भी बन रहे हैं।

प्रदेश का सचिव नियुक्त किया

सपा नेता रेहान खान की मेहनत और लगन को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में सपा नेता रेहान खान को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल करते हुए प्रदेश का सचिव नियुक्त किया गया। हाल ही में प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद सपा नेता रेहान खान और भी उत्साह और लगन के साथ पीडीए की जनपंचयत के माध्यम से लोगों की न सिर्फ मदद कर रहे हैं, बल्कि आने वाले 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

बातचीत के दौरान सपा नेता रेहान खान ने बताया कि पलिया विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव में पीडीए की बैठक के माध्यम से समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया गया और इसके साथ-साथ हर वर्ग के कमजोर और असहयों यह दिल खोलकर मदद की जा रही है। अब तक हजारों लोगों को सूट साड़ियां वी उनको जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। सपा नेता रेहान खान ने बताया कि दिव्यांग जनों को अब तक करीब सैकड़ो ट्राई साइकिल वितरित की जा चुकी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story