TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: महा शिवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
Lakhimpur Kheri News: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से बदलाव किए गए हैं। इसी क्रम में रविवार को शिव मंदिरों में आने वाली शिव बारात और परंपरागत मार्गों पर निकलने वाली रथयात्रा के लिए पहले ही सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है।
Lakhimpur Kheri News: बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में थाना खीरी प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय बुधवार को शिवमंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं और परंपरागत मार्गो से निकलने वाली शिव बारात को लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोर्ड पर है। महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और कस्बे में निकलने वाली शिव बारात में श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसको लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारियों और सिपाहियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश है।
पुलिस का सहयोग करने की अपील
निर्देश देने के साथ-साथ खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए पीस कमेटी की बैठकों में धर्म गुरुओं के साथ संवाद स्थापित किया है और आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने और कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। इसके अलावा कस्बा खीरी में अपने परंपरागत रास्तों से निकलने वाली शिव बारात को लेकर प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय और खीरी चौकी प्रभारी साधना यादव शिव बारात के आयोजकों और हिंदूधर्म गुरुओं से संवाद स्थापित किया और शिव बारात निकले जाने वाले मार्गों जायजा लिया। शिव बारात निकालने वाले आयोजकों और धर्म गुरुओं के साथ-साथ डीजे बजाने वाले लोगों और उसमे शामिल होने वाले चार पहिया वाहनों के ड्राइवरों के नंबर भी नोट किए हैं।
सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी
इसके अलावा शिव बारात निकलने वाले मार्गों पर बिजली के तारों से कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर विद्युत उपकेंद्र के जेई से भी संवाद स्थापित कर शिव बारात निकलते वक्त विद्युत कर्मियों को साथ रहने के साथ-साथ लाइट काटने के लिए कहा गया है, ताकि कोई अनहोनी न होने पाए। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय, चौकी प्रभारी साधना यादव, हेड कांस्टेबल मनीष यादव,कांस्टेबल दीपक कुमार समेत तमाम पुलिस फोर्स की मुस्तैदी में हर्षोल्लास के साथ शिव बारात निकाली जाएगी। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी है।