×

Lakhimpur Kheri News: पुलिस कर्मियों ने महिला को सड़क पर घसीटा, वीडियों वायरल

Lakhimpur Kheri News: वाकया लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी कोतवाली इलाके का है। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र हल्का नंबर 3 हरिहरपुर में सगे भाइयों के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट महिला रामलीला चौराहे पर बच्चों समेत बीचों-बीच चौराहे पर बैठ गई।

Himanshu Srivastava
Published on: 17 Jan 2024 9:11 PM IST
Lakhimpur Kheri News
X

Lakhimpur Kheri News (Pic:Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: ख़ाकी का एक और दिल दहला देने वाला कारनामा सामने आया है। पुलिस कर्मियों ने भीषण ठंड में महिला को सड़क पर घसीटा। बच्चे अपनी माँ के साथ पुलिसिया हरकत देख रोते बिलखने पर ख़ाकी ने बच्चों की चीख पुकार भी नही सुनी। मानवता को शर्मसार करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर आला हुक्मरानों की आँख खुलने का नाम ही नहीं ले रही है। इस वीडियो की पुष्टि न्यूज ट्रैक नहीं करता है।

मोहम्मदी कोतवाली इलाके का मामला

वाकया लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी कोतवाली इलाके का है। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र हल्का नंबर 3 हरिहरपुर में सगे भाइयों के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट महिला रामलीला चौराहे पर बच्चों समेत बीचों-बीच चौराहे पर बैठ गई। महिला पुलिस कर्मी एवं दरोगा द्वारा महिला को चौराहे से हटाया गया। इंस्पेक्टर ने टीम गठन कर दूसरे पक्ष को गिरफ्तार कराया। लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी एवं इंचार्ज पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। जांच के आदेश भी दिये गये है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story