×

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर महोत्सव में गूंजा 'तेरी मिट्टी में मिल जावां', पंजाबी सिंगर बी प्राक के गीतों पर जमकर झूमे संगीत प्रेमी

Lakhimpur Kheri News: जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप जिले की विरासत, संस्कृति और पौराणिक धरोेहर के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लखीमपुर खीरी में पहली बार लखीमपुर महोत्सव का आयोजन किया गया।

Pranjal Gupata
Published on: 26 Nov 2024 5:21 PM IST
Lakhimpur Kheri News ( Photo- Newstrack )
X

Lakhimpur Kheri News ( Photo- Newstrack )

Lakhimpur Kheri News: गुलाबी ठंड और हल्के कोहरे की चादर ओढे़ खीरी में जब तेरी मिट्टी में मिल जावा..., अगर तुझे हो गया कुछ, सारी दुनिया जला देंगे... समां में गूंजा तो लोग खुद को थरकने से रोक नहीं पाए। गुलाबी ठंड के बीच पंजाबी सिंगर बी प्राक के रूह मेरी तड़पेगी जानी दिल भी रोयेगा... ने दर्शकों को गर्मजोशी से भर दिया। मौका था लखीमपुर खीरी की धरती पर पहले "तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24" का। महोत्सव प्रांगण बी प्राक के गीतों से गूंज उठा। दर्शकों की डिमांड पर बी प्राक ने दिल तोड़ के हंसती हो मेरा, बफाएं मेरी याद करोगी.. गाया तो दर्शक बेकाबू हो उठे। इसके बाद पंजाबी सिंगर ने पंजाबी गीतों से समां बांध दिया।

महोत्सव में विरासत, संस्कृति और पौराणिक धरोहर का दिखा अद्भुत नजारा

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप जिले की विरासत, संस्कृति और पौराणिक धरोेहर के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लखीमपुर खीरी में पहली बार लखीमपुर महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्धाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विधायक सदर योगेश वर्मा, एमएलसी अनूप गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ दीप जलाकर किया। इसके बाद लखीमपुर उत्सव के मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। महोत्सव में रात को पंजाबी गायक बी प्राक ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बी. प्राक ने अपने मशहूर गीतों से श्रोताओं को सम्मोहित कर लिया और महोत्सव में दर्शकों में अपार उत्साह देखने को मिला।


मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए...

पंजाबी सिंगर बी प्राक ने मैंनू तेरा मन भरया.... से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद दर्शकों की डिमांड पर प्राक ने पंजाबी गीत प्रस्तुत किये। इसके बाद किस्मत बदलती देखया, जे हुड तू भी बदल गया की प्रस्तुति दी। वहीं मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम.., जैसे बैक टू बैक गानों के जरिए बॉलीवुड व पंजाबी सिंगर बी प्राक ने महोत्सव के मंच पर जमकर धमाल मचाया। मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए... से माहौल में रुमानित भर दी। महोत्सव में रात में सतरंगी मंच पर बी प्राक की प्रस्तुतियों का खूब जादू चला। लोग एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों पर झूमते रहे। रात 7 बजे गायक बी प्राक ने मंच संभाला। पहली प्रस्तुति मैं किसी और का हूं फिलहाल कि तेरा हो जाऊं.., से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


डीएम की पहल पर लखीमपुर महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन : जयवीर सिंह

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिले की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक विरासत को वृहद स्तर पर उजागर करने के लिए जिले में पहली बार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर लखीमपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव से निश्चित रूप से पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। 30 स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका लखीमपुर महोत्सव में प्रदान किया जा रहा। उन्होंने पर्यटन विकास के लिए प्रदेश सरकार से किए गए प्रयासों और कार्यों को रेखांकित किया।


संस्कृति के नामचीन और स्थानीय कलाकार ने दी शानदार प्रस्तुति, मोहा मन

लखीमपुर उत्सव के मंच पर संस्कृति विभाग में पंजीकृत रोहित कुमार ने देश भक्ति (गायन एवं नृत्य), सम्यक पाराशरी ने बांसुरी वादन, प्रयास संस्था के कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य, आरती मिश्रा ने थारु नृत्य, मेराज अहमद ने गजल संध्या, डॉ. रुचि रानी गुप्ता ने तबला वादन, सुश्री दीपा यादव ने कथक क्लासिकल डांस, सुश्री सेजल साहू ने शिव विवाह, मुन्ना जादूगर एण्ड पार्टी ने जादू, उमेश तिवारी ने नुक्कड़ नाटक, आफताब हुसैन ने कवि सम्मेलन, श्रीमती उर्मिला पाण्डेय ने गंगा अवतरण प्रस्तुति, हर्ष अग्निहोत्री ने ब्रज की होली पर मनमोहक प्रस्तुति दी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story