TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur: एक दर्जन गांवों में इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर के नाम पर लाखों का घोटाला

Lakhimpur: जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जो नल कहीं थे भी नहीं उनकी भी मरम्मत रिबोर दिखा दिया गया। घोटालेबाजों ने उन हैंडपंप की मरम्मत कर लाखों डकार लिए जो कभी थे ही नहीं।

Himanshu Srivastava
Published on: 26 Sep 2024 11:16 AM GMT
lakhimpur news
X

लखीमपुर में इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर के नाम पर लाखों का घोटाला (न्यूजट्रैक)

Lakhimpur News: जिले के धौरहरा विकासखंड में घोटाले की लगातार शिकायत मिलने के बाद हरकत में आए सीडीओ अभिषेक सिंह ने जब मामले की जांच कराई तो जांच में पूरी दाल ही काली नजर आई। घोटालेबाजों ने उन हैंडपंप की मरम्मत कर लाखों डकार लिए जो कभी थे ही नहीं। इंडिया मार्का हैंडपंप के रिबोर और मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए कागजी खानापूर्ति डकार लिए गए। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जो नल कहीं थे भी नहीं उनकी भी मरम्मत रिबोर दिखा दिया गया।

जांच की रिपोर्ट के बाद मामले में सख्त हुई डीएम खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल ने दो पंचायत सचिवों नवल किशोर वर्मा, रोहितास्व वंसवार को निलंबित करते हुए अन्य 4 सेक्रेटरी पर विभागीय कार्यवाई के निर्देश दिए गए है। एक दर्जन प्रधानों और 4 सचिव को 15 लाख की रिकवरी 12 परसेंट इंट्रेस्ट के साथ जमा करने नोटिस भेज दी गई है। फर्जी बिल से भुगतान करने वाली दो प्रमुख फर्मों को ब्लैक लिस्ट करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है क्योंकि एक दर्जन ग्राम पंचायत में एक ही तरह के बिल वाउचर इन दोनों फर्मों के द्वारा लगाकर भुगतान लिया गया था।

लखीमपुर जिले में ये तो महज एक ब्लॉक के एक दर्जन गांव की तस्वीर थी ऐसे ही घोटाला पूरे जिले की 1165 ग्राम सभाओं में कमोवेश देखने को मिल सकता जिसमे बिना काम कराए प्रधान और पंचायत सचिव के साथ बड़े अधिकारियों की मिली भगत के चलते करोड़ों का वारा न्यारा किया गया है। घोटाले के नाम पर कार्रवाई सिर्फ पंचायत सचिव और प्रधान पर ही की गई है लेकिन अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई की जद में नहीं लिया गया। हालांकि घोटाले में जांच का दायरा आने वाले समय में और व्यापक होगा ऐसा माना जा रहा है। आपको बताते चलें तहसील धौरहरा ग्राम पंचायत का हैं। जहां पर 15 लख रुपए का घोटाला सामने निकल कर आया है। वहीं आपको बता दे हैंडपंप की मरम्मत को लेकर और फर्जी बिल लगाने का मामला सामने निकल कर आया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story