TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur News: फिजिकल दौड़ के दौरान बेहोश होकर मैदान में गिरा छात्र, मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Lakhimpur News: जिले में विद्यालय में फिजिकल दौड़ के दौरान एक छात्र बेहोश होकर मैदान पर ही गिर गयी। छात्र के अचानक बेहोष होने के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया।

Himanshu Srivastava
Published on: 14 Dec 2023 1:16 PM IST
lakhimpur news
X

लखीमपुर में फिजिकल दौड़ के दौरान मैदान में गिरे छात्र की मौत (न्यूजट्रैक)

Lakhimpur News: जिले में विद्यालय में फिजिकल दौड़ के दौरान एक छात्र बेहोश होकर मैदान पर ही गिर गयी। छात्र के अचानक बेहोष होने के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन द्वारा छात्रा को इलाज के चिकित्सालय ले जाया गया। जहां छात्र की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने कोई सूचना नहीं दी। इसके बाद पिता ने विद्यालय के टीचर के खिलाफ कोतवाली सदर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखीमपुर शहर के कोतवाली सदर इलाके के चिल्ड्रेन एकेडमी मीरपुर में छात्र शिवांश वर्मा निवासी मितौला थाना ईसानगर कक्षा 12 का छात्र था। स्कूल में चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा देने को लेकर छात्र स्कूल गया था। छात्र के पिता अनिल कुमार ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार की दौड़ के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ने लगी थी लेकिन इसके बावजूद टीचर्स ने उसे दौड़ लगवाई। ज्यादा हालत बिगड़ने के बाद भी स्कूल प्रशासन एंबुलेंस का इंतजार करता रहा।

कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। हालांकि जिला अस्पताल पहुंचते ही काफी देर हो गई थी। जांच के दौरान डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में ही जमकर हंगामा काटा। हंगामा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। प्रधानाचार्य कमल शर्मा ने बताया कि प्री बोर्ड की परीक्षा चल रही है। आज प्रैक्टिकल था एक राउंड के बाद ही वह गिर गया। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। फिलहाल स्कूल प्रशासन की कोई लापरवाही नहीं है। पूरा मामला लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर इलाके के चिल्ड्रेन एकेडमी मीरपुर का है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story