×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur Viral Video: दुधवा की सड़को पर मदमस्त दिखे बाघ, मौज मस्ती करते सामने आया वीडियो

Lakhimpur Viral Video: दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया से गौरीफंटा जाने वाले मार्ग पर एक टाइगर चहलकदमी करता हुआ जंगल से निकलकर सड़क पर आ पहुंचा।

Himanshu Srivastava
Published on: 27 Jun 2023 2:11 PM IST

Lakhimpur Viral Video: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व मानसून सत्र के चलते अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है, जिसके कारण अब वन्य जीव जंगल के बजाय सड़कों पर विचरण करते दिखाई दे रहे हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया से गौरीफंटा जाने वाले मार्ग पर एक टाइगर चहलकदमी करता हुआ जंगल से निकलकर सड़क पर आ पहुंचा। वहीं उधर से गुजर रहे लोगों ने जब टाइगर को सड़क पर चहल कदमी करते देखा तो वह रोमांच से भर उठे और सड़क पर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया।

वहीं टाइगर काफी देर तक सड़क पर यूं ही चहल कदमी करता रहा। बातचीत के दौरान फील्ड डायरेक्टर ने बताया है कि मानसून सत्र के चलते जंगल में इंसानों का आना जाना कम हो गया है, जिसको लेकर अब टाइगर स्वच्छंद रूप से विचरण कर रहे हैं। वही जंगल उनका घर है जिसमें वह मार्ग भी आता है। फिलहाल उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों को एहतियात बरतने को कहा है।



\
Himanshu Srivastava

Himanshu Srivastava

Next Story