TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur: केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से किया तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र का शुभारंम्भ

Lakhimpur: जिला चिकित्सालय खीरी सम्बद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र का वर्चुअल शुभारंम्भ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने देश भर में एक साथ किया।

Himanshu Srivastava
Published on: 24 Sep 2024 10:10 AM GMT
lakhimpur news
X

केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र का शुभारंम्भ (न्यूजट्रैक)

Lakhimpur News: जिला चिकित्सालय खीरी सम्बद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र का वर्चुअल शुभारंम्भ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने देश भर में एक साथ किया। वहीं ओयल स्थित मेडिकल कालेज में तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र का शुभारंम्भ प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ मुख्य रुप सें सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आरके कोली व सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय डॉ ज्योति महरोत्रा मौजूद रहीं। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य स्टाफ ने देखा।

इस दौरान प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने बताया कि शासन के निर्देश पर तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र की शुरुआत मेडिकल कालेज में की जा रही है। जिसका उद्देश्य तम्बाकू उत्पादों जिनमे पान पुड़िया बीडी़ सिगरेट तम्बाकू गुटखा पान मसाला खैनी जर्दा इत्यादि शामिल है।इसको छुड़वाने में लोगों की चिकित्सीय व मानसिक सहायता करना है। इस केन्द्र की शुरुआत के साथ ही अब सीधे तौर पर तम्बाकू उत्पादों सेवन के लती हो चुके लोगो को मिलेगा। वही इस दौरान सीएमएस डॉ कोली ने कहा कि तम्बाकू एक ऐसा जहर है जो धीरे धीरे इंसान को उसकी जिन्दगी से दूर करता है अधिकतर युवा 16वर्ष से 22 वर्ष के होते है जिसके लिये मां बाप को इस उम्र के बच्चों का खा़स ध्यान रखना चाहिये। कि वह तम्बाकू उत्पादों की आकर्षित होकर उसकी लत का शिकार न हो जाये। आज बच्चे बूढे़ और जवान सभी में इसके सेवन की अधिकता बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में तम्बाकू उत्पादों से होने वाली बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही है। सीएमएस डॉ ज्योति महरोत्रा ने कहा कि तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वालों में महिलाओं की भी संख्या बढ़ी है।

ऐसी भी महिलायें देखने को मिली है, जो गर्भधारण के दौरान भी तम्बाकू उत्पादों का भी सेवन करती है ऐसे में यह सिर्फ उनको ही नही बल्कि उनके होने वाले शिशुओं के लिये भी बड़ा खतरा हो सकता है। वही तम्बाकू से बाझपन की भी शिकायत हो सकती है।ऐसे में इस केन्द्र की शुरुआत का फायदा बडी़ जनसंख्या को मिलेगा। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके मिश्र सहित तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र के नोडल एसोशिऐट प्रोफेसर डॉ जॉन जैब ऱजिवी व डॉ विनीत, डॉ प्रमोद, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ इंद्रेश राजावत, डॉ मनोज शर्मा, मनोचिकित्सक डॉ दीपा सिंह, डॉ जयराम, मैट्रेन रजनी मसीह, महन्त सिंह, मनोज मौर्या, इन्द्र अवस्थी, काउन्सलर देव नंदन श्रीवास्तव, अंजली देवी, हेल्प डेस्क विभाग से हेल्प डेस्क प्रबन्धक सुरेन्द्र कश्यप एवं पंकज कुमार शुक्ला, नीलेश गुप्ता, अंजू कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story