×

Lakhimpur Kheri News: उप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने ली अफसरों की बैठक, दिए निर्देश

Lakhimpur Kheri News: बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

Himanshu Srivastava
Published on: 16 May 2023 2:31 AM IST
Lakhimpur Kheri News: उप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने ली अफसरों की बैठक, दिए निर्देश
X
UP State Child Protection Commission member Shyam Tripathi meeting with officers

Lakhimpur Kheri News: उप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सोमवार शाम कलेक्ट्रेट में अफसरों की बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। आयोग के सदस्य के पूछने पर डीपीओ संजय निगम ने बताया कि सीएम बाल सेवा योजना के तहत 102 लाभार्थियों को चार हजार की मासिक पेंशन दी जा रही। वही 32 लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप वितरित किए। सीएम बाल सेवा योजना सामान्य के तहत 803 लाभार्थी बच्चों को 2500 प्रति माह उनके खाते में अंतरित की जा रही है। एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 2031 पहरी क्लब का गठन किया गया। बीएसए ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम चरण में 185, द्वितीय चरण में 188 बच्चों को विभिन्न निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश दिलाया गया। नशीली दवाओं की मानिटरिंग के साथ-साथ रोकथाम के लिए मेडिकल स्टोर्स पर 442 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। कोटपा एक्ट के प्रचार प्रसार के लिए होल्डिंग्स भी लगाई गई।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीरपाल ने पोस्ट मैट्रिक, प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति की प्रगति बताइ। मदरसों की संख्या एवं उनके निरीक्षण के बारे में जानकारी दी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि गत वर्ष 67 निरीक्षण किए। जिनमें 119 किशोर एवं बाल श्रमिकों को चिन्हित किया। डीपीओ सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 05 ब्लॉकों में एसएसजी महिलाओं एवं शेष ब्लॉकों में नेफेड से पोषाहार की सप्लाई की जा रही। जिले में 3556 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं।

बैठक में बैठक में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंह, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल, डीपीओ सुनील श्रीवास्तव, संजय निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



Himanshu Srivastava

Himanshu Srivastava

Next Story