TRENDING TAGS :
IPS Ganesh Prasad Saha: कौन हैं आईपीएस गणेश प्रसाद साहा, जिनके खिलाफ भाजपा विधायकों ने प्रमुख सचिव गृह से की शिकायत
IPS Ganesh Prasad Saha: बांदा में पुलिस कप्तान के पद पर अपनी तैनाती के दौरान गणेश प्रसाद साहा उस समय सुर्खियों में आए। जब उन्होंने पुलिस विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन एक चाय वाले से कराया।
IPS Ganesh Prasad Saha: उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जनपद इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों यहां सरेआम भाजपा नेता योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया गया है। वहीं कुछ दिनों पहले बीजेपी के ही एक और विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ के आवास पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। इन घटनाओं के बाद भारतीय जनता पार्टी के आठ विधायकों ने लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा विधायकों ने एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा विधायकों ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से राजधानी लखनऊ में मुलाकात की और उनसे एसपी गणेश प्रसाद साहा को हटाने की मांग भी की है।
कौन हैं आईपीएस गणेश प्रसाद साहा
गणेश प्रसाद साहा 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म बिहार के किशनगंज में 14 जून 1981 में हुआ था। गणेश प्रसाद साहा की शुरूआती शिक्षा दीक्षा उनके गांव में ही एक हिंदी मीडियम स्कूल से हुई है। उन्होंने इतिहास विषय से स्नातक किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की। साल 2013 में अपनी मेहनत और लगन से यूपीएससी क्रेक किया। उन्हें 373वीं रैंक मिली थी। जिसके बाद वह आईपीएस अधिकारी बन गये।
पुलिस सेवा में आने के बाद वह कई जनपदों में महत्वपूर्ण पदों का दायित्व बखूबी निभा चुके हैं। गणेश प्रसाद साहा को साल 2023 को लखीमपुर खीरी जनपद का पुलिस अधीक्षक बनाया था। आईपीएस गणेष प्रसाद साहा गोरखपुर में एसपी सिटी, बांदा में एसपी और देवरिया और इलाहाबाद जनपद में एएसपी के पद भी कार्यरत रह चुके है। इसके साथ ही वह नोएडा में डीसीपी ट्रैफिक के पद का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।
बांदा में तैनाती के दौरान चर्चा में आए
बांदा में पुलिस कप्तान के पद पर अपनी तैनाती के दौरान गणेश प्रसाद साहा उस समय सुर्खियों में आए। जब उन्होंने पुलिस विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन एक चाय वाले से कराया। हाफिज बेग नाम का यह चाय वाला बीते 27 सालों से एसपी कार्यालय में चाय पिलाने का काम कर रहाथा। एसपी के इस कार्य की लोगों ने काफी प्रशंसा की थी।
BJP नेताओं ने की IPS गणेश प्रसाद साहा का हटाने की मांग
लखीमपुर खीरी में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाती के बाद से ही कुछ ऐसी घटनाएं हुईं। जिनके बाद वहां के एसपी पर गंभीर आरोप लगने लगे थे। पहले भाजपा विधायक योगेष वर्मा को थप्पड़ मारा गया। जिसके बाद एसपी गणेश साहा आरोपों के घेरे में आ गये थे। अभी भाजपा नेताओं का इस मामले को लेकर गुस्सा ठंडा भी नहीं हुआ था कि बीते दिनों भाजपा विधायक सौरभ सिंह के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद भाजपा नेताओं को गुस्सा फूट पड़ा।
भाजपा के आठ विधायकों ने पुलिस अधीक्षक गणेश साहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया है कि लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक केवल माफियाओं से ही बात करते हैं। इसके अलावा वह किसी का भी फोन नहीं उठाते। न ही किसी की समस्या के बारे में सुनते हैं। भाजपा विधायक योगेश वर्मा, सौरभ सिंह सोनू और विनोद शंकर अवस्थी ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात कर एसपी गणेश साहा के खिलाफ शिकायत की है।