TRENDING TAGS :
योगी के मंत्री ने किया दावा- लाल बहादुर शास्त्री को दिया गया था जहर
भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के 52 वर्षों बाद एक बार फिर उनकी मौत पर चर्चा शुरू हो गई है। आरटीआई द्वारा मांगी गई सूचना मिलने के बाद शास्त्री जी के नाती और वर्तमान में सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुलतानपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के 52 वर्षों बाद एक बार फिर उनकी मौत पर चर्चा शुरू हो गई है। आरटीआई द्वारा मांगी गई सूचना मिलने के बाद शास्त्री जी के नाती और वर्तमान में सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर उन्होंने मांग की है कि परिवार के लोग और देश उनकी मौत का राज जानना चाहता है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि रोहित चौधरी द्वारा मांगी गई आरटीआई का जवाब मिलने के बाद परिवार को पूरा यकीन हो गया है कि उनके नाना यानी शास्त्रीजी की हत्या की गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय पोस्टमार्टम क्यों नही कराया गया। उनकी नानी चीख-चीख कर जहर दिए जाने का आरोप लगाती रहीं, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि आरटीआई से हुए खुलासे से हत्या की पुष्टि होती है। सूबे के मंत्री ने मांग की कि इस राज से जल्द पर्दा उठना चाहिए।
सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देकर इस खुलासे की मांग की है।
Next Story