Lalitpur News: मंत्री पुत्र पर मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग का मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Lalitpur News: प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ के पुत्र पर मारपीट तोड़फोड़ व फायरिंग करने का मुकदमा ललितपुर पुलिस ने दर्ज किया है।

Gaurav Kumar
Published on: 7 Nov 2024 5:28 PM GMT
Case filed against ministers son for assault, vandalism and firing
X

मंत्री पुत्र पर मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग का मुकदमा दर्ज: Photo- Newstrack

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर से बड़ी खबर आ रही है जिसमें प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ के पुत्र पर मारपीट तोड़फोड़ व फायरिंग करने का मुकदमा ललितपुर पुलिस ने दर्ज किया है। इस हाईप्रोफाइल मामले से बुधवार की रात से बृहस्पतिवार के दिन भर काफी गहमागहमी रही। मंत्री पुत्र पर मारपीट कर तोडफ़ोड़ करने व फायर करने का आरोप लगाया गया है।

भाजपा नेता के पुत्र के साथ मार पीट

ललितपुर के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह बुंदेला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि बीते छह नवंबर को उनका पुत्र युवराज सिंह अपने कार चालक रेशु पुत्र गोकुल निवासी जाखलौन के साथ होटल कैलाश रेजीडेन्सी के पास से खाना लेकर कार से वापस आ रहा था, तभी श्रम एवं सेवा योजन विभाग के राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ के पुत्र नरेश पंथ की सामने से आ रही कार के सामने भाजपा नेता की कार आ गई तो वह आक्रोशित हो गए और गाली गलौज कर चालक के साथ अभद्रता करने लगे


मुकदमा दर्ज

आरोप है कि कार का कांच न खुलते देख मंत्री पुत्र ने बंदूक की बट से कांच तोडक़र दहशत का माहौल पैदा करते हुए फायर करके मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट व फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यमंत्री के बीच हुआ विवाद काफी चर्चा में है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story