×

Viral Video: नाले में मिले विशाल मगरमच्छ को युवक ने कंधे पर उठा लिया, खूब वायरल हो रहा वीडियो

Lalitpur News: पानी में पाए जाने वाले जानवरों में मगरमच्छ को सबसे खतरनाक माना जाता है। इसके गिरफ्त में आए शख्स का बचना नामुमकिन है। इसलिए इससे वास्ता पड़ना यानी मौत से मिलने के बराबर माना जाता है।

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Oct 2023 1:21 AM IST
A young man lifted the huge crocodile found in the drain on his shoulder, the video is going viral
X

नाले में मिले विशाल मगरमच्छ को युवक ने कंधे पर उठा लिया, खूब वायरल हो रहा वीडियो: Photo- Social Media

Lalitpur News: पानी में पाए जाने वाले जानवरों में मगरमच्छ को सबसे खतरनाक माना जाता है। इसके गिरफ्त में आए शख्स का बचना नामुमकिन है। इसलिए इससे वास्ता पड़ना यानी मौत से मिलने के बराबर माना जाता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी रौंगटे खड़े हो जा रहा है। वीडियो में एक शख्स अपने कंधे पर विशालकाय मगरमच्छ को ले जाता नजर आ रहा है।



नाले में से पकड़ा गया मगरमच्छ

सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा यह वीडियो ललितपुर जिले का बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, ये मगरमच्छ एक नाले में पकड़ा गया था, जिसे पकड़कर नदी में छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था। वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं, लोग शख्स की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story