×

लालजी टण्डन फाउंडेशन का हुआ गठन, गोपाल टण्डन बने अध्यक्ष

स्व लाल जी टंडन जी लखनवी संवेदनशीलता के प्रतीक, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता, दूरदर्शी राजनेता, सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों के संरक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनके इन बहुआयामी व्यक्तित्व के अनुरूप फाउण्डेशन जनसेवा के कार्यो को कार्यान्वित करेगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 Oct 2020 6:42 PM IST
लालजी टण्डन फाउंडेशन का हुआ गठन, गोपाल टण्डन बने अध्यक्ष
X
स्व टण्डन के पुत्र  सुबोध टण्डन एवं श्री अमित टण्डन, स्व टण्डन जी के निजी सहायक रहे संजय चौधरी होंगें।

लखनऊ यूपी की राजनीति में बेहद बड़े कद वाले भाजपा नेता के निधन के बाद अब यादों को संजोने के लिए लालजी टंडन के नाम पर एक फाउन्डेषन का गठन किया गया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम राजनेता एवं बिहार मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्व लाल जी टंडन का पिछले दिनों निधन हो गया था।

संवेदनशीलता के प्रतीक

स्व लाल जी टंडन जी लखनवी संवेदनशीलता के प्रतीक, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता, दूरदर्शी राजनेता, सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों के संरक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनके इन बहुआयामी व्यक्तित्व के अनुरूप फाउण्डेशन जनसेवा के कार्यो को कार्यान्वित करेगा।

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल इस फाउण्डेशन के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष होंगें। पूर्व मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ट्रस्टी उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद संजय सेठ ट्रस्टी कोषाध्यक्ष, प्रदीप भार्गव ट्रस्टी सचिव होंगें।

यह पढ़ें...तानाशाह से कांपा अमेरिका: अब बढ़ाएगा ट्रंप की मुश्किलें, जानिए आखिर क्या है वजह

यह पढ़ें...फिल्म सितारों ने उतारे कपड़े: पूरे देश में मच गया हल्ला, नेकेड हो कर दिया मैसेज

ह पढ़ें...महिलाओं दलितों पर हमले को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

14 सदस्यीय ‘लाल जी टण्डन फाउण्डेशन ट्रस्ट‘ के ट्रस्टी भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, डा एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक, अपर मुख्य सचिव डा नवनीत सहगल, वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त शर्मा, के.एन.आई.टी. सुल्तानपुर के चेयरमैन विनोद कुमार मिश्रा, यूनियन बैंक के रिटा. डी.जी.एम. कुॅवर जी टण्डन, स्व टण्डन के पुत्र सुबोध टण्डन एवं श्री अमित टण्डन, स्व टण्डन जी के निजी सहायक रहे संजय चौधरी होंगें।

यह पढ़ें...लखनऊ में आपात बैठक: राजधानी की इस समस्या पर मंथन, डीएम ने उठाए ये कदम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story