×

मंच पर नहीं मिली लालू यादव को जगह, बेटों के साथ नीचे बैठना पड़ा

aman
By aman
Published on: 5 Jan 2017 8:00 PM IST
मंच पर नहीं मिली लालू यादव को जगह, बेटों के साथ नीचे बैठना पड़ा
X

मंच पर नहीं मिली लालू यादव को जगह, बेटों के साथ नीचे बैठना पड़ा

लखनऊ: गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पटना गए। इस मौके पर पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया। मीडिया खबरों के मुताबिक पीएमओ के दखल के बाद मोदी सरकार के दो मंत्रियों को मंच पर जगह मिली। ये मंत्री थे रविशंकर प्रसाद और रामविलास पासवान। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में मंच या इसके पास किसी चेहरे को मीडिया की आंखें ढूंढ रही थी तो वो थी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को।

ये भी पढ़ें ...गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मंच से सीएम नीतीश और पीएम ने की एक-दूसरे की तारीफ

प्रकाशोत्सव के मौके पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक साथ मंच पर नजर आए। दोनों न सिर्फ मंच पर साथ-साथ बैठे, बल्कि एक-दूसरे की जमकर तारीफ भी की। बीजेपी के खिलाफ हमेशा तल्ख तेवर रखने वाले बिहार के सीएम नोटबंदी के बाद से ही काफी नरम नजर आ रहे हैं।

मंच से नीचे बैठे थे लालू

इस तस्वीर में पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान एक साथ बैठे थे और लालू यादव मंच से नीचे बैठे थे। उनके साथ उनके बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी थे।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें क्या ये वर्तमान राजनीतिक दृश्य तो नहीं...

क्या ये वर्तमान राजनीतिक दृश्य तो नहीं

ये तस्वीर एक और दृश्य बयां करती है। उल्लेखनीय है, कि नीतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान और लालू यादव जेपी आंदोलन की उपज हैं। उस वक्त इन युवा नेताओं ने राजनीति में कदम रखा था। बदलते समय के साथ इन चारों दिग्गजों ने राजनीतिक उठान देखी। अलग-अलग सरकार में कोई मंत्री तो कोई मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया। लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में आज जो जिस मुकाम पर है उसे ये तस्वीर दिखा रही है।

मंच पर ये थे मौजूद

इस अवसर पर मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद, पटना तख्त मंदिर के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कर, अमृतसर तख्त मंदिर के अध्यक्ष और बिहार के मुख्य सचिव बैठे थे।

आगे की स्लाइड में देखें कार्यक्रम से जुड़ी अन्य तस्वीरें ...

मंच पर नहीं मिली लालू यादव को जगह, बेटों के साथ नीचे बैठना पड़ा

मंच पर नहीं मिली लालू यादव को जगह, बेटों के साथ नीचे बैठना पड़ा



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story