TRENDING TAGS :
अब यूपी में भूमाफियाओं पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, आने वाले हैं अच्छे दिन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की घोषणा का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि योगी सरकार विकास कार्यो के साथ-साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित करना चाहती है। यह कार्रवाई अपराधियों की कमर तोड़ने में सहायक होगी।
पार्टी का कहना है कि जमीनों पर से भूमाफियाओं के अवैध कब्जों को हटाने और उन पर नकेल कसने की तैयारी सरकार ने कर ली है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भूमाफिया रोधी कार्यबल के गठन की बात की थी। अब सत्ता में आने के बाद योगी सरकार एक-एक कर अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा कर रही है।
शुक्ला ने कहा कि उप्र में लंबे समय से भले ही भूमाफिया सरकार के संरक्षण में फले-फूले हों, लेकिन योगी सरकार अब और गैर कानूनी व्यवस्थाओं को प्रदेश में चलाने की इजाजत नहीं देगी।