×

UP Police Recruitment Exam 2024: पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी सीधी भर्ती, सख्त निगरानी और उपाय लागू किये गए

UP Police Recruitment Exam 2024: पुलिस विभाग में अब तक की सबसे बड़ी सीधी भर्ती होने जा रही है। इसमें कुल 60,244 पद हैं। जबकि इस परीक्षा के लिए 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को होगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Feb 2024 7:57 PM IST
Biggest direct recruitment ever in UP Police, strict monitoring and measures implemented
X

यूपी पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी सीधी भर्ती, सख्त निगरानी और उपाय लागू किये गए: Photo- Social Media

UP Police Recruitment Exam 2024: पुलिस विभाग में अब तक की सबसे बड़ी सीधी भर्ती होने जा रही है। इसमें कुल 60,244 पद हैं। जबकि इस परीक्षा के लिए 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को होगी। परीक्षा को बिना नकल, सकुशल और बिना किसी व्यवधान के संचालित कराने के लिए व्यापक उपाय किये गए हैं।

कैसे होगी भर्ती

भर्ती के सम्बन्ध में विभिन्न प्रशासनिक, पुलिस एवं परीक्षा संबंधित व्यवस्थाओां का विवरण इस प्रकार है -

- कुल पद : 60,244

- कुल अभ्यर्थी : 48,17,441, इसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

- 75 जिलों में 2385 केंद्र

-17-02-2024 की प्रत्येक (02) पालियों में 12,04,360 अभ्यलथियों की परीक्षा होगी ।

- 18-02-2024 की प्रथम पाली में 12,04,361 और दूसरी पाली में 12,04,360

अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी ।

- परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मुख्य रूप से बिहार के 2,67,305 अभ्यर्थी हैं।

- यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जिलों के 2385 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।

- प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है जो परीक्षा सम्बन्धी सभी कार्रवाई संपादित कराएंगे।

- इसके अलावा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती होगी।

- परीक्षा कक्ष एवां केंद्र के सम्पूर्ण क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगा कर निगरानी की जा रही है।

- सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश फिजिकल फ्रिस्किंग और एचएचएमडी फ्रिस्किंग के उपरांत ही लिया जायेगा ।

- सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश बायोमीट्रिक और फेस रिकग्निशन के उपरांत ही लिया जायेगा।

- फेशियल रिकग्निशन में संशय होने पर आधार ऑथेंटिकेशन कराया जाएगा।

- समस्त केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story