TRENDING TAGS :
लखनऊ: विकासनगर के सबौली में गांव में मिला लार्वा, सीएमओ ने दिया नोटिस
राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे एंटी लार्वा अभियान में मंगलवार को सीएमओ टीम ने कुल 29 जगहों का निरीक्षण किया।
लखनऊ: राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे एंटी लार्वा अभियान में मंगलवार को सीएमओ टीम ने कुल 29 जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान केवल सबौली गांव के एक मकान में ही एंटी लार्वा पाए गए।
सीएमओ टीम ने नोटिस देते हुए 24 घंटें में लार्वा को समाप्त करने के निर्देश दिए। लगातार चलाए जा रहे एंटी लार्वा अभियान में शहर के हर जगह लार्वा पाए जा रहे है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है।
यह भी पढ़ें ... लखनऊ में अब तक मिले डेंगू के 18 मरीज, दो की मौत
मंगलवार को मलेरिया विभाग ने राजधानी के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुख्यालय करागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें, भारतीय मानक ब्यूरो कार्यालय, उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग, यूपी राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण, इरम इंटर कॉलेज इंदिरानगर, निदेशक कार्यालय एसएचआई इंदिरानगर, शिवाजी मार्केट इंदिरानगर, अभय सिंह 692-121 सबौली गांव में निरीक्षण कर एंटी लार्वा की जांच की।
यह भी पढ़ें ... KGMU समेत 16 स्थानों पर मिला डेंगू का लार्वा, हेल्थ डिर्पाटमेंट ने चलाया अभियान
इसमें से केवल विकासनगर स्थित सबौली गांव के अभय सिंह के मकान में लार्वा पाया गया। सीएमओ टीम ने अभय सिंह को नोटिस देकर 24 घंटें में लार्वा समाप्त करने के निर्देश दिए। वहीं सीएमओ टीम ने शक्ति भवन, उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन, पिकप बिल्डिंग सहित पांच जगहों का रिचेकिंग किया। जहां पर लार्वा नहीं पाया गया।
यह भी पढ़ें ... KGMU वीसी के आवास समेत कई सरकारी स्थानों पर मिला डेंगू का लार्वा