TRENDING TAGS :
Lucknow University: प्रवेश फॉर्म भरने का आख़िरी मौका, 30 जुलाई तक छात्रों को अपलोड करना होगा इंटर के अंक
Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय ऑनलाइन स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि (Last date to fill admission form) 30 जुलाई, 2022 है।
Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिसमें हजारों इंटर पास व स्नातक पास युवा फॉर्म भर रहे हैं। ऑनलाइन स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि (Last date to fill admission form) 30 जुलाई, 2022 है। वहीं, अब सीबीएसई व सीआईएसई बोर्ड सहित सभी बोर्डों के इंटरमीडिएट (10+2) के रिज़ल्ट घोषित हो गए हैं।
जिसके बाद अब छात्रों को कहा गया है कि वह 30 जुलाई तक अपने इंटर के अंक अपलोड करें। गौरतलब है कि कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Prof Alok Kumar Rai) ने छात्रों के हित में कई बार निर्णय लेते हुए स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तारीखों को बढ़ाया है।
प्रवेश फार्म भरने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-
1. फार्म भरने के पूर्व एडमिशन ब्रॉउचर (Admission Brochure) में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें।
2.अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।
3. Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो
4. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो
5. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।
6. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न०.0522-4150500 पर प्रात: 10 से सायं 6 तक संपर्क करें।
बता दें कि स्नातक प्रवेश परीक्षा का तिथिवार कार्यक्रम (UG Entrance Test Shedule) 10 जुलाई, 2022 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है।