×

Lucknow University: UG-PG में प्रवेश लेने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 20 जुलाई तक भर सकेंगे फॉर्म

Lucknow University: ऑनलाइन स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है। लेकिन, अभी कई रिज़ल्ट घोषित नहीं हुए है, इसलिए तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

Shashwat Mishra
Published on: 29 Jun 2022 7:45 PM IST
Lucknow University has extended the last date for taking admission in UG-PG, now the form can be filled till July 20
X

Lucknow University में UG-PG में प्रवेश लेने के लिए फ़ार्म भरने की तारीख बढ़ी: photo - social media

Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिसमें हजारों इंटर पास व स्नातक पास युवा फॉर्म भर रहे हैं। ऑनलाइन स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है। लेकिन, अभी कई इंटरमीडिएट (10+2) बोर्ड (CBSE, ICSE इत्यादि) के रिज़ल्ट घोषित नहीं हुए है, इसलिए तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

इस संबंध में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Prof Alok Kumar Rai) ने छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी है।

प्रवेश फार्म भरने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-

1. फार्म भरने के पूर्व एडमिशन ब्रॉउचर (Admission Brochure) में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें।

2.अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।

3. Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो

4. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो

5. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।

6. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न०.0522-4150500 पर प्रात: 10 से सायं 6 तक संपर्क करें।

बता दें कि स्नातक प्रवेश परीक्षा का तिथिवार कार्यक्रम (UG Entrance Test Shedule) 10 जुलाई, 2022 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

11 से 13 जुलाई तक होगा नैक का निरीक्षण

बता दें कि विश्विद्यालय की क्वॉलिटी को परखने के लिए नैक ग्रेड (NAAC Grade) को अहम माना जाता है। साल 2014 में हुई ग्रेडिंग में एलयू को बी-ग्रेड दिया गया था। जिसके बाद, साल 2016 में नैक ग्रेडिंग की मूल्यांकन व्यवस्था में बदलाव आया है। अब एसएसआर 74 नंबर का और फील्ड विजिट 26 नंबर का हो गया है। लखनऊ विश्विद्यालय के एसएसआर को मान लिया गया है और अब निगाहें 11 से 13 जुलाई तक होने वाले स्थलीय निरीक्षण पर रहेगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story