×

नमन: सुकमा में शहीद हुए जवान किशन पाल सिंह को दी गई अंतिम विदाई, रो पड़ा पूरा गांव

By
Published on: 26 April 2017 11:18 AM IST
नमन: सुकमा में शहीद हुए जवान किशन पाल सिंह को दी गई अंतिम विदाई, रो पड़ा पूरा गांव
X

एटा: सुकमा में शहीद हुए एटा जिले के सीआरपीएफ़ जवान किशन पाल सिंह का शव उनके पैतृक गांव नगला डांडी में पहुंचा दिया गया। जहां हजारों लोग नम आंखों से शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर केबिनेट मंत्री पशुधन, मत्स्य और लघु सिंचाई एस पी सिंह बघेल और राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी शहीद के गांव पहुंचे। शहीद का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया।

-सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए एटा के जैथरा थाना छेत्र के नगला डांडी के निवासी शहीद किशन पाल सिंह का शव उनके पैतृक भेज दिया गया था।

-इस गमजदा मौके पर आस-पास के गांवों और जिले भर से हजारों लोग शहीद को अंतिम विदाई देने और भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े।

-पूरे गाव में शोक का माहौल है और लोग किशन पाल के जज्बे और उसकी वीरता का बखान कर रहे हैं।

-हजारों लोगों में हुजूम किशनपाल के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा। लोगों की आंखें शहीद के सम्मान में नम दिखाई दीं।

-आस-पास के जिलों से भी बीजेपी के विधायक, सांसद और विभिन्न पार्टियों के जन प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचे।

-एटा के जिला अधिकारी अमित किशोर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारियो के साथ पहुंचे।

-सीआरपीएफ़ के जवान और अधिकारी भी शहीद जवान को अंतिम सलामी देने के लिए पहुंचे।

-कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एसपी सिंह बघेल, शहीद किशनपाल सिंह के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता के रूप में 30 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया।



Next Story