TRENDING TAGS :
छात्रों- सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निन्दा, कानूनी मदद को टीम गठित
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की बैठक पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें 12 फरवरी को सपा कार्यकर्ताओं व छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज की निन्दा की गई और संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गई है।
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की बैठक पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें 12 फरवरी को सपा कार्यकर्ताओं व छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज की निन्दा की गई और संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गई है।
फर्जी मुकदमों में फंसे कार्यकर्ताओं को निःशुल्क विधिक सहायता के लिए अधिवक्ताओं की एक टीम बनायी गई है जो हर तरह की कानूनी मदद करेगी।
अधिवक्ताओं की टीम में पूर्व अपर महाधिवक्ता कमरूल हसन सिद्दीकी, पूर्व अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद, पूर्व शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह, पूर्व स्थायी अधिवक्ता वी.के.चंदेल, ए.के.पाण्डेय, सगीर अहमद व सुधीन्द्र भारतीय शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...इलाहाबाद हाईकोर्ट: इंस्पेक्टर हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक से इंकार
Next Story