TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सत्ता के आगे कानून के रखवाले नतमस्तक, जानिये इस जनपद की कहानी

पुलिस के अधिकारी सीओ का मोबाइल फोन नाट रिचेबुल था तो एसडीएम मड़ियाहूं का फोन लगभग तीन बजे दिन स्वीच आफ था ताकि न कोई बात कर सके नहीं किसी की शिकायत सुनने को मिले .

Newstrack
Published on: 10 Aug 2020 6:04 PM IST
सत्ता के आगे कानून के रखवाले नतमस्तक, जानिये इस जनपद की कहानी
X
jaunpur district

जौनपुर । सत्ता की हनक के सामने कानून और कानून के रखवाले कैसे मौन होते हैं इसका ताजा उदाहरण जौनपुर के तहसील मड़ियाहू मुख्यालय पर सत्ता धारी दल की विधायक द्वारा आज गरीबों के आशियाने को जबरिया उजाड़ने के दौरान देखने को मिली है। पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन गरीबों का आशियाना उजाड़ दिया पुलिस मूक दर्शक की भूमिका में नज़र आयी है।

एम्बिएंस ग्रुप के राज सिंह गहलोत के आवास और ऑफिस पर CBI रेड

सत्ता का दबाव

पुलिस के अधिकारी सीओ का मोबाइल फोन नाट रिचेबुल था तो एसडीएम मड़ियाहूं का फोन लगभग तीन बजे दिन स्वीच आफ था ताकि न कोई बात कर सके नहीं किसी की शिकायत सुनने को मिले . विधायक जी पूरी मनमानी तरीके से गरीबों को उजाड़ कर जमीन पर कब्जा जमा ले। इसे कहते हैं सत्ता का दबाव इससे यह भी साबित हो गया कि कानून आम जनता एवं गरीब कमजोर लोगों के उपर अपनी हनक दिखा सकता है कानून के रखवाले कमजोर पर हावी हो सकते है।

गरीबों की गोमटियों को ध्वस्त किया

यहाँ बतादे कि कि आज सुबह के समय मड़ियाहूं विधायक के पति एवं पुत्र लगभग दो सौ की संख्या में दबंगो को लेकर लाठी डन्डे असलहे से लैस होकर मड़ियाहूं कस्बा स्थित शिवाजी नगर खैरूद्दीनगंज मोहल्ले में स्टेशन रोड पर दिन दहाड़े जेसीबी मशीन लगाकर सैकड़ों परिवार का रोजी रोजगार चलाने वाले गरीबों की गोमटियों को ध्वस्त करा दिया।यहाँ तक कि गोमटियों मे रखें लाखों रूपये के सामानों को भी तहस नहस कर दिया गोमटियों मे अपनी जीविका चलाने वाले मौके पर रोते बिलखते रहे लेकिन किसी भी स्तर से उनकी मदत नहीं हो सकी है। यहाँ तक कि मीडिया के लोग मौके पर गये तो उनसे भी हाथा पायी कर लिया गया। खबर यह है कि विधायक लीना तिवारी के मदत में जो लोग दबंगयी कर रहे थे वह सभी बुलाये गये दबंग लोग थे।

1000 करोड़ का ड्रग्स! अफगानिस्तान से लाई गई नशे की खेप, पुलिस ने धर दबोचा

जबरदस्ती कब्जा किया गया और भारी क्षति पहुंचायी गयी

dr leena tiwari

खबर है कि जब कस्बा की जनता बड़ी संख्या में विरोध करने लगी तब निर्माण कार्य तो रूक गया तब तक तो सब कुछ बर्बाद हो चुका था। घटना के बावत पीड़ित पक्ष के ओम प्रकाश साहू और उनके बच्चों द्वारा बताया गया कि उक्त जमीन का विवाद पूर्व में सिविल न्यायालय जौनपुर में चल चुका है और वर्ष 1989 में मेरे पिता के नाम मेरी जमीन मानते हुए न्यायालय से फैसला हो चुका है ।

विधायिका डॉ लीना तिवारी के ददीया ससुर पूर्व विधायक स्वर्गीय राज किशोर तिवारी मुकदमे को हार गये थे मुकदमे के दौरान उन्होंने अपने बयान में आराजी नंबर 931 से अपना कोई वास्ता सरोकार नहीं होने का बयान दिया है बयान के आधार पर न्यायालय अपर जिला जज जौनपुर द्वारा बयान का हवाला अपने फैसले में दिया है। इसके बाद भी सत्ता का पूरी तरह दुरुपयोग करते हुए। जबरदस्ती कब्जा किया गया और भारी क्षति पहुंचायी गयी है।

जल्द शुरू होगा मस्जिद निर्माण: इस गाँव के नाम पर रखा जा सकता है नाम

एसडीएम साहब का सरकारी नंबर स्वीच ऑफ

mobile switch off

विधायक के इस कृत्य से कस्बा मड़ियाहूं के लोगों में रोष तो है लेकिन सत्ता की ताकत के आगे कुछ कर पाने की स्थिति में खुद को नहीं पा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में कानून और कानून के रखवालो द्वारा कोई एक्शन न लिए जाने के सन्दर्भ में एसडीएम के सरकारी मोबाइल नंबर 9454417109 पर लगभग तीन बजे दिन तक फोन किया जाता रह एसडीएम साहब का सरकारी नंबर स्वीच आफ बताता रहा। इसी तरह पुलिस ने तहसील स्तरीय अधिकारी सीओ मड़ियाहूं के सरकारी मोबाइल नंबर 9454401634 पर लगातार काल किया गया।

यह नम्बर नाट रिचेबुल बताता रहा सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि इन दिनों अधिकारीयोंके मोबाइल पर काल न लगने का कारण क्या हो सकता है। दोनों अधिकारी सत्ता के सामने नतमस्तक हो गये थे और विधायक के परिजन एवं गुर्गे पूरी आजादी के साथ गरीबों का आशियाना उजाड़ कर काबिज हो सके इसलिए अधिकारी भी मौन हो गये है। यह हो रहा है योगी जी के राज में, जब जनप्रतिनिधि ही गरीबों को उजाड़ने मे लगा है तो पीड़ित अपनी पीड़ा किसके दरवाजे पर सुना सकेगा यह एक बड़ा एवं गम्भीर सवाल खड़ा हो गया है।

रिपोर्टर- कपिल देव मौर्य, जौनपुर

स्वतंत्रता दिवसः दिल्ली सरकार का फैसला- छत्रसाल स्टेडियम नहीं, सचिवालय में ही आयोजन



\
Newstrack

Newstrack

Next Story