×

Hamirpur News: महिला जज से छेड़खानी करने वाला अधिवक्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे, अधिवक्ता संघ की सदस्यता समाप्त

Hamirpur News: हमीरपुर जनपद में महिला जज से छेड़खानी (female judge molested) करने वाले आरोपी अधिवक्ता (Advocate arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Ravindra Singh
Published on: 22 Aug 2022 5:53 PM GMT
Lawyer arrested for molesting a female judge in Hamirpur, terminated the membership of the Advocate Association
X

हमीरपुर: महिला जज से छेड़खानी करने वाला अधिवक्ता गिरफ़्तार

Hamirpur News: हमीरपुर जनपद में महिला जज से छेड़खानी (female judge molested) करने वाले आरोपी अधिवक्ता (Advocate arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने आरोपी अधिवक्ता को संघ की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। महिला जज से छेड़खानी करने वाले आरोपी अधिवक्ता मोहम्मद हारुन को महिला जज की तहरीर के आधार पर सोमवार को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं बार भवन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (District Bar Association) के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी जिला अधिवक्ता संघ की बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महिला जज के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी अधिवक्ता मोहम्मद हारुन की अधिवक्ता संघ की सदस्यता तत्काल समाप्त की गई।

अधिवक्ता का प्रैक्टिस लाइसेंस भी होगा समाप्त

अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस (UP Police) की विवेचना उपरांत चार्जशीट दाखिल होने पर राज्य व बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश से उक्त अधिवक्ता के प्रैक्टिस लाइसेंस समाप्त करने के लिए पत्राचार कर पैरवी की जाएगी।

इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अवस्थी, महामंत्री हिमांशु निगम, कोषा अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति,कनिष्ठ उपाध्यक्ष रामकिशन यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष जूनियर दीपक चक्रवर्ती, संयुक्त मंत्री गगन अभीष्ट,व कनिष्ठ सदस्य आशीष द्विवेदी, गुलबदन कुशवाहा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य संयुक्त सचिव शैलेंद्र सिंह आदि ने सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव का समर्थन किया। इस मौके पर दिनेश कुमार शर्मा, संजय अवस्थी,रामकिशन यादव, दीपक चक्रवर्ती, आशीष द्विवेदी, गगन अभीष्ट, शैलेंद्र सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story