×

हाईकोर्ट में वकील की अपील- माई लार्ड, मुंशी जाम में फंसा है, सुनवाई आज टाल दीजिए

aman
By aman
Published on: 10 July 2017 7:27 PM IST
हाईकोर्ट में वकील की अपील- माई लार्ड, मुंशी जाम में फंसा है, सुनवाई आज टाल दीजिए
X
HC ने सरकारी वकीलों की लिस्ट के रिव्यू के लिए दिया और टाइम

इलाहाबाद: हाईकोर्ट के एक वकील ने अदालत में गुहार लगाई कि 'माई लार्ड, मेरा मुंशी जाम में फंस गया है, मुकदमे की सुनवाई आज टाल दीजिए।' वकील के इस कथन को अदालत ने गंभीरता से लेकर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश जारी किया, कि 'वह सुनिश्चित करें कि हाईकोर्ट परिसर के आसपास की सड़कों पर यातायात की समुचित व्यवस्था हो।' कोर्ट ने कहा, कि 'यह इस कारण जरूरी है कि ताकि मुकदमों की सुनवाई में किसी भी कारण से कोई अवरोध उत्पन्न न होने पाए।'

सोमवार (10 जुलाई) को वकील के मुंशी के जाम में फंसे होने के कारण कोर्ट में केस की वकील की फाइल नहीं आ सकी। इस वजह से मुकदमे की सुनवाई कोर्ट को स्थगित करनी पड़ी। अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

केस की फाइल नहीं आ सकी

यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू तथा न्यायमूर्ति महबूब अली की खण्डपीठ ने गोपाल कृष्ण बनाम भारत संघ केस में दिया है। सोमवार को यह मुकदमा कोर्ट में सूचीबद्ध था जब रिवाइज लिस्ट में पुकार हुई तो अधिवक्ता ने सुनवाई स्थगित करने की प्रार्थना की। कहा, कि 'मुंशी जाम में फंसा है। केस की फाइल नहीं आ सकी है।'

कोर्ट ने गंभीरता से लिया

इसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया है और महानिबंधक को वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने तथा यातायात सुचारू रूप से संचालित करने की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story