×

VIDEO: SP आॅफिस के सामने वकीलों का तांडव,चाय के होटल को बना दिया कबाड़

Admin
Published on: 22 April 2016 3:12 PM IST
VIDEO: SP आॅफिस के सामने वकीलों का तांडव,चाय के होटल को बना दिया कबाड़
X

रायबरेलीः सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी वकीलों की दबंगई के कारनामें थम नहीं रहे हैं। शहर कोतवाली के कलेक्‍ट्रेट गेट पर एक होटल वाला वकीलों के गुस्से का शिकार हो गया। वकीलों ने दिनदाहड़े होटल को तहस-नहस कर दिया। जबकि घटना स्‍थल से महज 50 कदम पर महिला थाना और कलेक्‍ट्रेट परिसर में एसपी का ऑफिस है।

क्‍या है मामला

-शहर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट गेट के बाहर मुन्नू होटल चलाकर अपना जीवन यापन करता है।

-20 अप्रैल को पेसों को लेकर उसका वकीलों से विवाद हो गया।

-इससे गुस्साए वकीलों ने उसके होटल में तोड़फोड़ कर दी।

-उस समय तो मामला शांत हो गया था, शुक्रवार को मुन्नू ने अपना होटल खोला।

यह भी पढें... शहर में वकीलों का तांडव: ना कानून का लिहाज और ना ही कैमरों पर किया रहम

घटनास्‍थल के सामने है एसपी ऑफिस

-इस दौरान कई वकील दुकान पर आए और दिनदाहड़े होटल को तहस-नहस कर दिया।

-वकीलों के इस तांडव से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

-घटनास्थल से 50 कदम की दूरी पर ही महिला थाना और कलेक्ट्रेट परिसर में ही एसपी का आॅफिस है।



Admin

Admin

Next Story