×

HC लखनऊ बेंच में वकीलों ने दायर की PIL, ज्यूडिशियल-CBI जांच की मांग

Admin
Published on: 11 Feb 2016 6:53 AM GMT
HC लखनऊ बेंच में वकीलों ने दायर की PIL, ज्यूडिशियल-CBI जांच की मांग
X

लखनऊ: वकीलों पर हुई लाठीचार्ज पर लखनऊ के दो वकीलों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जनहित याचिका दायर की है। ये याचिकाएं लखनऊ के वकील प्रिंस लेनिन और अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी की तरफ से दाखिल की गई है। इसमें मांग की गई है कि बुधवार को हुई घटना को लेकर ज्यूडिशियल और सीबीआई जांच की जाए। ये दोनों ही याचिकाएं जस्टिस दिवाकर माहेश्वरी और जस्टिस अनंत कुमार की अदालत में दाखिल हुई हैं।

पहली याचिका में एडवोकेट प्रिंस लेनिन ने कहा है कि जिस तरह से पुलिस ने कोर्ट परिसर में घुसकर बर्बरतापूर्ण तरीके से वकीलों पर लाठीचार्ज किया है, इसकी ज्यूडिशियल जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने याचिका में मांग की कि कोर्ट परिसर के चारों तरफ ऊंची-ऊंची इमारतों से वकीलों पर पथराव किया गया और कोर्ट परिसर में मिले आंसू गैस के गोलों को भी जांच के दायरे में लाना चाहिए।

-अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी की ओर से दाखिल पीआईएल में घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है।

Admin

Admin

Next Story