×

सपा MLA को वकीलों ने बनाया बंधक, मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर किया मुक्त

विधायक के बर्ताव पर तहसील के वकील आक्रोशित हो उठे और विधायक को घेर लिया। इसके बाद वकीलों ने विधायक को बंधक बना कर तहसील परिसर में खड़े उनके वाहन जबरन बंद कर दिया। वकीलों ने तहसील का गेट बन्द कर विधायक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।

zafar
Published on: 4 Oct 2016 5:29 PM IST
सपा MLA को वकीलों ने बनाया बंधक, मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर किया मुक्त
X

samajwadi mla-lawyers captive

आजमगढ़: आजमगढ़ में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के विधायक को वकीलों ने घंटों बंधक बनाए रखा। आरोप है कि विधायक ने एक वकील को गाली दे दी थी। तहसील के आक्रोशित वकीलों ने उन्हें उनके वाहन में ही बंद करके तहसील के गेट पर ताला डाल दिया।

बदसलूकी का आरोप

-मंगलवार दोपहर मेंहनगर सुरक्षित सीट से सपा विधायक बृजलाल सोनकर लाव लश्कर के साथ तहसील पहुंचे थे।

-आरोप है कि विधायक बृजलाल सोनकर सीधे नोटरी वकील टीबी सिंह के पास पहुंच कर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।

-विधायक ने नोटरी वकील को धमकाते हुए कहा कि तुम फर्जी नाम से नोटरी बना रहे हो, तुम्हें जूतों से पिटवाउंगा।

बनाया बंधक

-विधायक के बर्ताव पर तहसील के वकील आक्रोशित हो उठे और उन्होंने विधायक को घेर लिया।

-इसके बाद वकीलों ने विधायक को बंधक बना कर तहसील परिसर में खड़े उनके वाहन में जबरन बंद कर दिया।

-विधायक को बंधक बनाने के बाद वकीलों ने तहसील का गेट बन्द कर विधायक बृजलाल सोनकर के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।

दर्ज होगा मुकदमा

-यह हंगामा करीब एक घंटे तक जारी रहा। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी।

-सूचना मिलने पर एसडीएम मेंहनगर कपिलदेव यादव और थानाध्यक्ष मेंहनगर मिथिलेश मिश्र मौके पर पहुंचे।

-विधायक को मुक्त करानेे के लिए अधिकारी पसीने पसीने हो गए। आखिर विधायक पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ही वकीलों ने उन्हें मुक्त किया।

-मेंहनगर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार दूबे ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करने के लिए थानाध्यक्ष को तहरीर दे दी गी है।

-अगर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

आगे स्लाइड में देखिए अन्य फोटो...

samajwadi mla-lawyers captive

samajwadi mla-lawyers captive



zafar

zafar

Next Story