TRENDING TAGS :
Justice Yashwant Verma: जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजे जाने की सिफारिश पर वकीलों का प्रदर्शन, अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजे जाने की मांग पर वकीलों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Justice Yashwant Verma
Justice Yashwant Verma: दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के को इलाहबाद स्थानांतरण किये जाने को लेकर सोमवार को वकीलों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी घोषणा कर दी है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आकस्मिक आमसभा में उनके सरकारी बंगले में कथित रूप से जले हुए नोट मिलने की घटना की सीबीआई और ईडी से जांच कराने की भी मांग उठी है। इसके साथ ही न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बार एसोसिएशन ने खाली पदों की भर्ती की रखी मांग
बार एसोसिएशन ने न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया को अपारदर्शी बताते हुए कॉलेजियम प्रणाली की समीक्षा की मांग की। वकीलों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश के तबादले को अनुचित करार दिया और मुख्य न्यायाधीश से इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की भी मांग की।
न्यायमूर्ति वर्मा के तबादले के खिलाफ हाईकोर्ट के वकील मंगलवार से अदालती कार्य नहीं करेंगे। बार एसोसिएशन ने सरकारी वकीलों और शपथयुक्तों से भी अदालती कार्य से दूर रहने की अपील की। सचिव विक्रांत पांडे ने घोषणा की कि 16 मार्च से फोटो एफिडेविट सेंटर भी बंद रहेंगे।
कब सामने आया था मामला
यह मामला तब सामने आया जब होली की छुट्टियों के दौरान न्यायमूर्ति वर्मा के सरकारी बंगले में आग लगी। परिवार के सदस्य उस समय शहर में नहीं थे। आग बुझाने के लिए आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने वहां बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की। इस घटना ने न्यायपालिका की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।