×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गबन की आरोपी इस महिला इंस्पेक्टर के घर छापा, सवा लाख बरामद

70 लाख रूपये गायब करने के मामले में निलंबित लिंक रोड की थाना प्रभारी रही लक्ष्मी चौहान के घर पर शनिवार को पुलिस ने छापा मारकर सवा लाख रूपये बरामद किए। एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ आतिश कुमार को सौंपी है।

Aditya Mishra
Published on: 19 Jun 2023 3:36 PM IST
गबन की आरोपी इस महिला इंस्पेक्टर के घर छापा, सवा लाख बरामद
X

लखनऊ/गाजियाबाद : 70 लाख रूपये गायब करने के मामले में निलंबित लिंक रोड की थाना प्रभारी रही लक्ष्मी चौहान के घर पर शनिवार को पुलिस ने छापा मारकर सवा लाख रूपये बरामद किए। एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ आतिश कुमार को सौंपी है।

गत 25 सितम्बर की देर रात लिंक रोड थाना प्रभारी रही महिला इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान समेत सात पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्हें निलंबित भी कर दिया गया।

महिला इंस्पेक्टर पर 80 लाख रुपए का गबन करने का आरोप है। एसएसपी ने इस मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार को सौंप दी है।

ये भी पढ़ें... गाजियाबाद: लोनी इलाके में करोड़ों की भूमि के प्लाटों में बेचने के मामले में जिला प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

गौरतलब है कि लिंक रोड थाने में गबन के आरोप में एक मुकदमा सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ लिखा गया था। उन पर आरोप था कि एटीएम मशीनों में डाली जाने वाली रकम में से उन्होंने करीब एक करोड़ रुपए का गबन किया है।

इस मामले की जांच स्वयं थानाध्यक्ष लिंक रोड लक्ष्मी सिंह चौहान कर रही थीं। इस मामले में विवेचना के दौरान 24 सितंबर की रात को गबन के आरोपी राजीव सचान और आमिर को गिरफ्तार किया गया था।

जिनके पास से विवेचक लक्ष्मी सिंह चौहान ने 45 लाख 81 हजार 500 रुपये बरामद दिखाए थे। इस मामले में सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बरामद रकम को लेकर अपने स्तर से जांच शुरू की जिसमें दोनों आरोपियों ने बताया कि राजीव सचान से करीव 55 लाख और आमिर से 60 से 70 लाख रुपए के बीच बरामदगी पुलिस ने की थी।

बरामदगी से गायब की गई थी इतनी रकम

पुलिस द्वारा बरामद दिखाई गई रकम और आरोपियों द्वारा बरामद बताई गई रकम में करीब 80 लाख का अंतर था। इस मामले की जानकारी सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने एसएसपी को दी।

सीओ की जांच में प्रथमदृष्ट्या दोषी पाए जाने के कारण एसएससी ने थानाध्यक्ष लिंक रोड लक्ष्मी सिंह चौहान, उप निरीक्षक नवीन कुमार पचौरी, कांस्टेबल बच्चू सिंह, फराज, धीरज भारद्वाज, सौरभ कुमार एवं सचिन कुमार की भूमिका संदिग्ध पाये जाने पर सातों लोगों को निलंबित कर दिया है।

शनिवार को स्थानीय पुलिस ने लक्ष्मी चौहान के आवास पर छापा मारा और सवा लाख रुपए बरामद किए। उस दौरान लक्ष्मी चौहान अपने घर पर नहीं मिली।

ये भी पढ़ें...गाजियाबाद: गाजियाबाद एसएसपी ने की महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मीसिंह चौहान लाइन हाजिर



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story