TRENDING TAGS :
अवैध निर्माण हटाने में फेल हो रहा LDA, अब निजी कंपनियों के सहारे होगा यह काम
अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने में एलडीए अपनी मुश्किलों को देखते हुए अब निजी संस्थाओं का सहारा लेगी। इसका प्रारूप बना लिया गया है जिसे अगली बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद एलडीए को राहत मिलेगी और निजी संस्थाएं और फर्म अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर देंगे।
लखनऊ: अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने में एलडीए अपनी मुश्किलों को देखते हुए अब निजी संस्थाओं का सहारा लेगी। इसका प्रारूप बना लिया गया है जिसे अगली बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद एलडीए को राहत मिलेगी और निजी संस्थाएं और फर्म अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर देंगे।
अवैध निर्माणों पर सरकार की सख्ती के बाद एलडीए ने नयी योजना बनाई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण हटाने के लिए करीब 18 हजार से ज्यादा शिकायते मिलीं हैं और इन्हे हटाने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। इन निर्माणों में तमाम ऐसे निर्माण हैं जिनमें लोग निवास करने लगे हैं लेकिन एलडीए की ओर से ये अवैध बिल्डिंग ध्वस्त नहीं की जा सकीं हैं। ऐसे में एलडीए अवैध निर्माण ढहाने में निजी संस्था की मदद लेगा।
निजी संस्थाएं एलडीए द्वारा चिह्नित अवैध इमारतों को अपने संसाधनों से ध्वस्त करेंगी। इस कार्य में एलडीए के अभियंता मौके पर सहयोग करेंगे, लेकिन अभी इस मामले में केवल योजना ही बनी है। एलडीए सचिव एमपी सिंह ने बताया की निजी संस्था को ध्वस्तीकरण का जिम्मा दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसकी पुख्ता कार्ययोजना बोर्ड बैठक में रखी जाएगी और स्वीकृति मिलने के बाद ही यह कार्य शुरू होगा।