×

Lucknow: बसंतकुंज योजना में सस्ते भूखंड का सपना टूटा, LDA ने 13 प्रतिशत कीमतें बढ़ाई

Lucknow: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सस्ते आशियाने का सपना तोड़ दिया है अब इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। एलडीए ने आवासीय भूखंडों की कीमतें 13 फीसदी बढ़ा दिया है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 9 April 2022 6:40 PM IST
Lucknow: The dream of cheap land in Basantkunj scheme shattered, LDA increased the prices by 13 percent
X

लखनऊ: बसंतकुंज योजना में एलडीए ने कीमतें बढ़ाई

Residential Plots in Lucknow: इस वक्त हर तरफ महंगाई ही महंगाई है, पेट्रोलियम पदार्थ हो या फिर खाने पीने के दाम, जहां भी आप जाएंगे आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। ऐसे में राजधानी लखनऊ में अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों जोर का झटका लगा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सस्ते आशियाने का सपना तोड़ दिया है अब इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। एलडीए ने आवासीय भूखंडों की कीमतें 13 फीसदी बढ़ा दिया है। ऐसे में पहले से हुई कुछ लॉटरी को प्राधिकरण रद्द भी कर सकता है। आवासीय भूखंड के साथ ही व्यवसायिक भूखंड भी महंगे होंगे। इसमें भी आरक्षित दरों पर करीब 13 फेस की बढ़ोतरी हो सकती है हल्दी की व्यवसायिक भूखंडों की दरें आवासी से दोगुना रखी जाती हैं।

बसंतकुंज योजना में सस्ते भूखंड का सपना टूटा

दरअसल, बसंतकुंज योजना में सस्ते भूखंड को लेकर अपना घर बनाने वाले लोगों को अब मायूसी हाथ लगेगी यहां आवासीय भूखंड की कीमतें 13 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है। खास यह है कि एलडीए ने 10 नवंबर को ही करीब 7।50 फीसदी कीमतें बढ़ाकर पंजीकरण खोले थे। अब इन्हें भी निरस्त करने की तैयारी है। ऐसे में 22 अप्रैल को प्रस्तावित 121 आवासीय भूखंडों की लॉटरी रद्द हो सकती है। पहले की और नई आवासीय भूखंड के लिए अब नई दर लागू होगी। एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के मुताबिक जल्द नई दरों पर पुराने ट्रैक्टरों के अलावा नए विकसित सेक्टर में बने ले आउट के लिए भूखंड के लिए पंजीकरण खोले जाएंगे। कहा जा रहा है कि 500 भूखंडों के लिए पंजीकरण इस महीने के अंत तक खुलेंगे।

20 फ़ीसदी तक बढ़ी कीमतें

10 नवंबर को जब एलडीए ने नए पंजीकरण खोले थे तब 7 फ़ीसदी कीमती बढ़ाई थी। 121 भूखंडों के लिए दरें 26,880 रुपया वर्गमीटर थे। इसमें 12 फ़ीसदी फ्रीहोल्ड दर थी। अब फिर से 13 फ़ीसदी दरें बढ़ाई हैं गई है। नए पंजीकरण 30,350 रुपया वर्गमीटर की दर पर खोले जाएंगे।

दाम बढ़ाने की वजह बना ग्रीन कॉरिडोर

दरअसल, आईआईएम रोड से लेकर किसान पथ तक ग्रीन कॉरिडोर के काम के लिए एलडीए को बजट चाहिए। ऐसे में संभव है कि यहां से फंड जुटाने की कोशिश की जा रही है। आवासीय भूखंडों की मांग को देखते हुए एलडीए बसंत कुंज योजना से कीमतें बढ़ा अतिरिक्त फंड जुटाने का दांव खेला है। यहां 121 भूखंडों के लिए 2191 आवेदन थे जो भूखंड संख्या से 20 गुना है। ऐसे में अधिकारियों का मानना है कि बड़ी कीमती पर ही लोग यहां भूखंड खरीदेंगे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story