TRENDING TAGS :
Lucknow: एलडीए ने अवंटियों के लिए किया खास इंतजाम, एक ही छत के नीचे मिल रही सभी सुविधाएं
Lucknow News: एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा आवंटियों की सुविधा के लिए लगवाए गए इस शिविर के पहले दिन 61 आवंटियों ने अपनी-अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए।
Lucknow News Today: एलडीए (LDA) में शुरू हुए 5 दिवसीय विशेष निबन्धन शिविर को लेकर आवंटियों में जबरदस्त रूझान देखने को मिला। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी (Akshay Tripathi) द्वारा आवंटियों की सुविधा के लिए लगवाए गए इस शिविर के पहले दिन 61 आवंटियों ने अपनी-अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिये। जिसमें से 12 आवंटियों ने एक ही पटल पर समस्त औपचारिकताएं पूरी करते हुए रजिस्ट्री करवाई।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में आयोजित किये गये विशेष निबन्धन शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक योजना के स्तर-एक के अधिकारी एवं अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी प्रार्थना पत्रों पर हुई त्वरित कार्यवाही
इन अधिकारियों द्वारा अपनी योजना से सम्बन्धित रजिस्ट्री के लिए आये प्रार्थनों पत्रों को प्राप्त करके सम्बन्धित योजना सहायक को तत्काल कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया। इसके अलावा सम्पत्ति के लीज-प्लान, गणना एवं धनराशि जमा करने, चालान आदि के कार्यों के लिए मुख्य नगर नियोजक, वित्त नियंत्रक और मुख्य अभियंता द्वारा नामित किये गये एक-एक अधिकारी व कर्मचारी कैम्प में मौजूद रहे। इनके द्वारा सभी प्रार्थना पत्रों को हाथों-हाथ लेकर आगे की कार्यवाही की गई।
12 लोगों की रजिस्ट्री निष्पादित की गई
अपर सचिव ने बताया कि आज 61 आवंटियों द्वारा रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया गया, जिसमें से 12 लोगों की रजिस्ट्री निष्पादित कर दी गई, जबकि रजिस्ट्री के 15 प्रकरण कार्यवाही में हैं। इसके आलावा 34 सम्पत्तियों का रजिस्ट्री के लिए अनुमोदन किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज हुई रजिस्ट्रियों में गोमतीनगर विस्तार, दीपशिखा अपार्टमेण्ट, जानकीपुरम, आई.टी. कालोनी ऐशबाग, सोपान इन्क्लेव, सनराइज अपार्टमेण्ट, सृजन अपार्टमेण्ट, अलीगंज योजना और सी.जी. सिटी योजना की सम्पत्तियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह विशेष निबन्धन शिविर 29 अप्रैल, 2022 तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।