TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: अवैध निर्माण पर एलडीए का हंटर, पारा में तीन बिल्डिंग सील

Lucknow News Today: लखनऊ में मंगलवार को पारा के नरपतखेड़ा क्षेत्र (Narpatkheda area of ​​Para) में तीन अवैध निर्माण को सील (illegal construction seal) किया गया।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 24 May 2022 7:50 PM IST
LDA sealed three buildings in Para on illegal construction in Lucknow
X

लखनऊ: एलडीए ने पारा में तीन बिल्डिंग किये सील: Photo - Newstrack

Lucknow News: राजधानी में अवैध निर्माण (illegal construction) के खिलाफ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) का हंटर लगातार चल रहा है। मंगलवार को पारा के नरपतखेड़ा क्षेत्र (Narpatkheda area of ​​Para) में तीन अवैध निर्माण को सील (illegal construction seal) किया गया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि गोविन्द सिंह द्वारा थाना-पारा के अन्तर्गत राजकीय प्राइमरी विद्यालय, नरपतखेड़ा के बगल में बिना प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड में भूतल पर 16 कॉलम की कास्टिंग करके छत ढ़ालने की शिकायत पर एलडीए की टीम ने पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाकर इसे सील कर दिया। इसका मामला न्यायलय में विचाराधीन है।

एलडीए ने सील किये कई अवैध दुकान

इसी तरह राम प्रताप द्वारा नरपतखेड़ा स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल के निकट बिना प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर पूर्व में निर्मित 2 दुकानों के बगल में 2 अन्य दुकानों की छत ढ़ालने का कार्य किये जाने पर इस अवैध निर्माण के खिलाफ मामला कोर्ट विचाराधीन था। वाद पक्ष द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में कोई स्वीकृत मानचित्र, साक्ष्य न प्रस्तुत किये जाने पर अवैध रूप से किये गये निर्माण को सील किये जाने के आदेश दिये गये थे। जिसे एलडीए द्वारा सील कर दिया गया है।


अवैध निर्माण के खिलाफ कोर्ट में मामला

तीसरा अवैध निर्माण जो सील किया गया है वह गुड्डु, अनीस व अन्य द्वारा नरपतखेड़ा, नारायण होम्योपैथिक क्लीनिक, निकट हंसखेड़ा रोड पर बिना प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 21 वर्ग फीट क्षेत्रफल के भूखण्ड में लोवर ग्राउण्ड की छत का निर्माण किया जा चुका था। वर्तमान में अपर ग्राउण्ड पर दीवार एवं कॉलम का निर्माण किये जाने पर इस अवैध निर्माण के खिलाफ कोर्ट में मामला होने की वजह से वाद पक्ष द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में कोई स्वीकृत मानचित्र, साक्ष्य न प्रस्तुत किये जाने पर अवैध रूप से किये गये निर्माण को सील किये जाने के आदेश दिये गये थे।

जोनल अधिकारी कमलजीत सिंह ने आगे बताया कि उपरोक्त तीनों आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिए आज सहायक अभियंता संजय जिंदल के नेतृत्व में अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार और विपिन राय द्वारा प्राधिकरण की पुलिस बल व क्षेत्रीय थाना पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल को सील कर दिया गया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story