×

Lucknow: अब 'दृष्टि' से बिल्डिंगों पर नजर, अवैध निर्माण पर कसेगा शिकंजा

Lucknow: एलडीए ने अवैध निर्माण को रोकने के लिए अब नई पहल शुरू की है। विकास प्राधिकरण अब “दृष्टि एप“ के जरिए अवैध निर्माणों पर रोक लगाएगा।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 21 Jun 2022 7:50 PM IST
Now in Lucknow, now with Drishti app, buildings will be monitored, LDA will tighten the noose on illegal construction
X

 एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी: Photo - Newstrack

Lucknow News: एलडीए ने अवैध निर्माण को रोकने के लिए अब नई पहल शुरू की है। विकास प्राधिकरण अब "दृष्टि एप" के जरिए अवैध निर्माणों पर रोक लगाएगा। इस एप पर सीलिंग के सभी ऑर्डर मय अवैध निर्माण की फोटो के साथ उपलब्ध होंगे और प्रवर्तन अधिकारियों को नियमित रूप से इनकी मॉनिटरिंग करनी होगी। इससे प्राधिकरण द्वारा सील की गई बिल्डिंगों में बिल्डर द्वारा चोरी-छुपे निर्माण, फिनिशिंग कार्य कराये जाने की भी कोई संभावना नहीं रहेगी। उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर तैयार कराया गया दृष्टि एप बुधवार को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रेजेन्टेशन के बाद से लागू कर दिया जाएगा।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी (Vice President Akshay Tripathi) ने मंगलवार को इस सम्बंध में बैठक करके अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह सीलिंग एप अपट्रॉन द्वारा नामित संस्था ग्रैंड इंटरप्राइजेज ने तैयार किया है, जिसे दृष्टि एप नाम दिया गया है।

सील बिल्डिंगों की मॉनिटरिंग एप के माध्यम से

संस्था द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों, विहित प्राधिकारियों और प्रवर्तन में कार्यरत अभियंताओं के समक्ष इसका प्रेजेन्टेशन और प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उपाध्यक्ष ने बताया कि अब से सील बिल्डिंगों की मॉनिटरिंग का कार्य इस एप के माध्यम से ही होगा।

इसके अंतर्गत 01-04-2021 से लेकर 22-06-2022 तक के सभी प्रकार के अवैध निर्माण, प्लाटिंग से सम्बंधित सीलिंग आदेश इस एप पर अपलोड किए जाएंगे। उपाध्यक्ष ने बताया कि अवर अभियंता, सहायक अभियंता द्वारा सील बिल्डिंगों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए इनकी फोटो व डिटेल एप पर अपलोड की जाती रहेगी। निरीक्षण न होने की दशा में एप पर अलर्ट जारी हो जाएगा और सम्बंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय हो सकेगी।

कल बोर्ड बैठक में दृष्टि एप प्रस्तुत किया जाएगा

इसके अलावा किसी भी प्रकरण में निर्माण स्थल की सील खोले जाने की सूरत में दृष्टि एप पर इसका कारण स्पष्ट करना होगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि कल बोर्ड बैठक में दृष्टि एप प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद से एप की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि दृष्टि एप के क्रियान्वयन के लिए आईटी अनुभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य से सम्बंधित समस्त अधिकारियों व अभियंताओं को लॉगिन आईडी दे दी गयी है। इसके अलावा अवर अभियंताओं के मोबाइल फोन में एप डाउनलोड करा दिया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story