×

PM की रैली के लिए तैयारियां पूरी, BJP नेताओं का लगने लगा जमावड़ा

By
Published on: 25 May 2016 4:43 PM IST
PM की रैली के लिए तैयारियां पूरी, BJP नेताओं का लगने लगा जमावड़ा
X
pm rally - vikas parva

सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। रैली में 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है। बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।

-पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर देश भर में रैलियों को संबोधित करेंगे।

-इस मुहिम की पहली रैली गुरुवार को सहारनपुर में आयोजित हो रही है।

पीएम के संबोधन के लिए बना मंच पीएम के संबोधन के लिए बना मंच

-पीएम विशेष विमान से 26 मई को शाम 4.45 पर दिल्ली से रवाना होंगे।

-पीएम सरसावा एयरपोर्ट पर उतर कर हेलिकॉप्टर से सीधे रैली स्थल पर पहुंचेंगे।

-केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रैली स्थल पर कुछ समय पहले पहुंच जाएंगे।

यहां बैठेंगे आम लोग यहां बैठेंगे आम लोग

-रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

-नेताओं का सहारनपुर पहुंचना शुरू हो गया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य अपनी टीम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य अपनी टीम के साथ

-बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य अपनी पूरी टीम के साथ यहां पहुंच चुके हैं।

-केशव मौर्य रैली स्थल और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

--------------------------------------------------



Next Story